'हीरोइन ने तुमसे शादी कैसे कर ली?' लोगों के इस सवाल का सना खान के पति ने दिया जवाब

Published : Dec 19, 2020, 01:01 PM ISTUpdated : Dec 19, 2020, 03:54 PM IST

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस सना खान ने पिछले महीने 20 नवंबर को बिजनसमैन अनस सईद से गुजरात में निकाह किया था। निकाह के बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया। लोगों ने सवाल उठाए कि सना ने अनस से शादी क्यों की और यही सवाल अनस के लिए उठाए गए कि उन्होंने हिरोइन से निकाह क्यों किया? ऐसे में इन सभी सवालों के जवाब अब सना के पति ने दिए हैं। इसके साथ ही अनस ने ये भी बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का दबाव नहीं बनाया था बल्कि सना ने अपनी मर्जी से इंडस्ट्री को छोड़ा है। सना के साथ अपनी जोड़ी पर बोले अनस...

PREV
17
'हीरोइन ने तुमसे शादी कैसे कर ली?' लोगों के इस सवाल का सना खान के पति ने दिया जवाब

अनस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सना के साथ अपनी जोड़ी को मिसमैच कहे जाने पर बात की। अनस का परिवार कंस्ट्रक्शन बिजनस में है। अपनी और सना की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि 'उन्होंने खुदा से दुआ मांगी थी की उनका निकाह सना से हो जाए और अब उनकी दुआ कबूल हुई।'

27

'अनस को लगता है कि अगर उन्होंने किसी और से शादी की होती तो शायद इतने खुश नहीं हो पाते।' वो एक्ट्रेस को लेकर कहते हैं कि 'सना में जरा भी घमंड नहीं है। वो मिलनसार हैं। माफ करने वाली और साफ दिल की हैं। वो हमेशा से ऐसी लड़की चाहते थे, जो उन्हें पूरा करे ना कि उनसे प्रतिस्पर्धा करे।'

37

इतना ही नहीं अनस ने जोड़ी पर कॉमेंट करने वालों की सोच को छोटी बताया है। उन्होंने कहा कि 'लोग आज भी उनसे पूछते हैं कि उनकी शादी एक एक्ट्रेस से कैसे हो गई, लेकिन ये छोटी सोच के लोग हैं। ये उनकी जिंदगी है और किसी को इस पर कमेंट नहीं करना चाहिए।'

47

लोगों पर तीखा वार करते हुए अनस ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा था कि 'लोग अगर सोचते हैं कि उनकी जोड़ी नहीं जमती तो वो ये सोचने के लिए आजाद हैं। क्योंकि सिर्फ वो दोनों जानते हैं कि वो एक-दूसरे के कितने अनुकूल हैं।'

57

पत्नी सना खान के इंडस्ट्री छोड़ने पर अनस काफी हैरान हो गए थे और उन्होंने कहा कि 'उन्होंने कभी भी सना को इंडस्ट्री छोड़ने के लिए जोर नहीं दिया और ना ही इस पर कभी जोर नहीं दिया कि किसी खास तरह से जिंदगी जिएं। करीब 6 महीने पहले एक्ट्रेस ने घोषणा की थी कि वो हिजाब ले रही हैं।'

67

सना के हिजाब लेने को लेकर अनस ने कहा था कि 'लोगों को लगा कि यह महामारी और काम ना होने की वजह से है। लेकिन, वह जो कर रही थीं उससे खुद को अलग करना चाहती थीं।' 

77

'अनस चाहते थे कि वह इस पर सोचने के लिए कुछ वक्त लें लेकिन वह तय कर चुकी थीं। जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया तो वो खुद उनके फैसले से शॉक्ड थे।'

Recommended Stories