'अनस को लगता है कि अगर उन्होंने किसी और से शादी की होती तो शायद इतने खुश नहीं हो पाते।' वो एक्ट्रेस को लेकर कहते हैं कि 'सना में जरा भी घमंड नहीं है। वो मिलनसार हैं। माफ करने वाली और साफ दिल की हैं। वो हमेशा से ऐसी लड़की चाहते थे, जो उन्हें पूरा करे ना कि उनसे प्रतिस्पर्धा करे।'