चंकी पांडे ने किया खुलासा, बताया क्यों बुलाती उनकी फैमिली 'पांडेजी'

मुंबई. संजय दत्त, चंकी पांडे, अली फजल, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे स्टारर फिल्म 'प्रस्थानम' के प्रमोशन में इन दिनों पूरा स्टारकास्ट जुटा हुआ है। ऐसे में हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में  सभी ने शिरकत की। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे के साथ काम का अनुभनव शेयर किया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2019 9:39 AM
14
चंकी पांडे ने किया खुलासा, बताया क्यों बुलाती उनकी फैमिली 'पांडेजी'
'प्रस्थानम' में चंकी पांडे निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'साहो' में भी निगेटिव भूमिका अदा की थी। शो में उन्होंने निगेटिव रोल करने के पीछे का किस्सा शेयर किया।
24
शो के दौरान चंकी ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें निगेटिव रोल करने के लिए कहा था। वे कहते हैं कि उनकी पत्नी और उनके बीच खूब झगड़े होते थे। वह उन्हें उनके नाम से बुलाती थीं और उन्हें रियल लाइफ का विलेन कहती थीं।
34
इसके बाद चंकी ने बताया कि निगेटिव रोल करने के बाद उनकी इज्जत लोगों के बीच बढ़ी है। पहले उनके परिवार में ज्यादातर लोग उन्हें पांडू बुलाते थे, लेकिन अब उन्हें इज्जत के साथ 'पांडेजी' बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि अब उनकी पत्नी भी उनसे डरने लगी हैं।

Related Articles

44
फिल्म 'प्रस्थानम' के रिलीज की बात की जाए तो यो 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में संजय दत्त एक बाहुबली नेता के रूप में नजर आएंगे। साथ ही रिश्तों के जंजाल में भी फंसे दिखेंगे। फिल्म की प्रोड्यूसर उनकी पत्नी मान्यता दत्त हैं। मूवी का निर्देशन देवा कट्टा ने किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos