टूटने की कगार पर है इस TV कपल की 8 साल पुरानी शादी, 7 साल डेट के बाद थामा था एक दूजे का हाथ

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'क्या होगा निम्मो का' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके पति आमिर अली टीवी की दुनिया के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि संजीदा शेख और आमिर अली का रिश्ता जल्द टूटने की कगार पर है। दरअसल दोनों लंबे वक्त से अलग रह रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी एक-दूजे की तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही अलग हो सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 6:03 PM
17
टूटने की कगार पर है इस TV कपल की 8 साल पुरानी शादी, 7 साल डेट के बाद थामा था एक दूजे का हाथ
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात : ज्यादातर कपल्स की तरह आमिर अली और संजीदा शेख के हसीन सफर की शुरुआत भी दोस्ती से हुई थी। संजीदा ने अपने एक इंटरव्यू में इस मुलाकात के बारे में कहा था, 'यह मुलाकात बहुत इन्फॉर्मल थी, क्योंकि हम दोस्त ही थे। हम डिनर के लिए गए, बाद में दोस्तों के साथ फिल्म देखी। इसमें कुछ भी रोमांटिक या अलग नहीं था।
27
संजीदा की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे आमिर : संजीदा बेहद खूबसूरत और अच्छे स्वभाव की थीं। ऐसे में आमिर उन पर फिदा हो गए। वहीं संजीदा भी आमिर अली की स्वीटनेस पर मर मिटीं। आखिरकार आमिर ने संजीदा को प्रपोज करने का मन बना लिया।
37
7 साल तक एक-दूजे को किया डेट : इसके बाद आमिर और संजीदा अक्सर मिलने लगे और दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। एक-दूसरे को डेट करने के बीच ही दोनों ने नच बलिए 3 में हिस्सा लिया और इस शो का खिताब भी अपने नाम किया।
47
2012 में कपल ने कर ली शादी : कपल ने 8 साल पहले यानी 2 मार्च, 2012 को मुंबई के जिमखाना क्लब में शादी की। शादी में केवल खास रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्त ही पहुंचे थे। एक्ट्रेस मौनी रॉय और आमना शरीफ संजीदा की शादी में पहुंची थीं। निकाह के बाद संजीदा ने बातचीत में कहा 'अब मैं मिसेज आमिर अली हूं। बहुत अच्छा लग रहा है।
57
आमिर अली ने 'साराभाई Vs साराभाई', 'कहानी घर घर की', 'वो रहने वाली महलों की' जैसे टीवी शोज के साथ कई रियलिटी शोज में काम किया है।
67
वहीं, संजीदा शेख 'क्या होगा नम्मो का', 'एक हसीना थी', 'इश्क द रंग सफेद' जैसे प्रमुख टीवी शोज में दिखी हैं।
77
आमिर अली के साथ संजीदा शेख।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos