मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’में काम कर चुकी एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) ने 15 जुलाई, 2021 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन लवेश खैरजानी के साथ शादी कर ली। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में लवेश अपनी दुल्हन शाइनी को गोद में उठाकर Kiss करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में शाइनी का हाथ थामकर शादी की एक रस्म निभाते दिख रहे हैं।