आशीष के मुताबिक, 21 जनवरी, 2019 को मैं CID शो का प्लॉट शूट करने वाला था। मेरी सुबह की शिफ्ट थी। जब मैं उठा, तो महसूस किया कि शरीर का दायां हिस्सा काम नहीं कर रहा है। खासकर मेरा दायां हाथ। मैंने फौरन अपने ड्राइवर को फोन किया और वह मुझे अस्पताल ले गया। वहां, मुझे बताया गया कि पैरालिसिस अटैक है।