शोएब से पहले इनकी दुल्हन थीं TV की सिमर, 4 साल भी नहीं टिक पाया रिश्ता; फिर धर्म बदल की दूसरी शादी

मुंबई। फेमस टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' (Sasural simar ka) में सिमर का रोल कर घर-घर पॉपुलर हुईं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) 35 साल की हो गई हैं। 6 अगस्त, 1986 को महाराष्ट्र के पुणे में पैदा हुईं दीपिका ने 2010 में टीवी शो 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने लक्ष्मी का रोल किया था। इसके बाद वो अगले साल 'अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो' में नजर आईं। हालांकि, उन्हें सही मायनों में पहचान ससुराल सिमर का से ही मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने 2011 में ही रौनक सैमसन से शादी कर ली थी, जो पेशे से एक पायलट हैं। हालांकि, इनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और 4 साल बाद जनवरी, 2015 में दोनों का तलाक हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2021 8:56 PM
17
शोएब से पहले इनकी दुल्हन थीं TV की सिमर, 4 साल भी नहीं टिक पाया रिश्ता; फिर धर्म बदल की दूसरी शादी

रौनक सैमसन से अलग होने के बाद दीपिका की मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई। शोएब भी टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में काम कर रहे थे। पहली मुलाकात के बाद इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 

27

दीपिका और शोएब ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। शोएब और दीपिका ने नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था। इसी दौरान फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में उन्होंने दीपिका को सेट पर ही शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान शोएब ने जब रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर दीपिका से शादी की बात कही तो वो इसे ना नहीं कर सकीं। 

37

बाद में 22 फरवरी, 2018 को शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में कपल ने शादी कर ली। शादी के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और अपना नाम दीपिका से बदलकर फैजा रख लिया। उन्होंने शादी के बाद हसबैंड शोएब इब्राहिम और ससुराल वालों के साथ ईद भी मनाई थी। 

47

शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर लोगों ने सवाल भी उठाए लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी। बता दें कि कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर शोएब इब्राहिम ने #AskMeAnything सेशन रखा था। इस दौरान एक शख्स ने शोएब इब्राहिम से उनकी पत्नी दीपिका का धर्म पूछा था। 

57

इस सवाल के जवाब में शोएब इब्राहिम ने भी बेहद मजेदार जवाब दिया। शोएब ने लिखा- इंसान अच्छी है क्या सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। शोएब के इस जवाब की फैन्स ने भी जमकर तारीफ की थी। 

67

बता दें कि शोएब इब्राहिम के अलावा उनके घरवाले भी दीपिका को बेहद प्यार करते हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका जब शूटिंग के बाद मुंबई लौटीं तो उनकी ननद सबा इब्राहिम ने अपनी भाभी के लिए चिकन बिरयानी बनाई थी। इसकी फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा था- मुझे लगातार पैंपर किया जा रहा है।  
 

77

दीपिका कक्कड़ ने 'नीर बहे तेरे नैना देवी' सीरियल से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उन्हें पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos