शूटिंग से लौटीं दीपिका संग रोमांस करते दिखे पति शोएब इब्राहिम, बीवी के गाल खींचते हुए गाया रोमांटिक गाना

Published : Jun 09, 2021, 08:47 PM ISTUpdated : Jun 09, 2021, 08:51 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल‘ससुराल सिमर का ’ (Sasural Simar Ka) से फेमस हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में शूटिंग खत्म करके अपने घर लौटीं। इस दौरान उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने ना सिर्फ गुलाब की पंखुड़ियां बिछाकर उनका स्वागत किया बल्कि उनके लिए अपने हाथों से पसंदीदा डिश भी तैयार की। इसी बीच, अब कपल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शोएब दीपिका पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शोएब दीपिका के साथ रोमांस करते हुए एक गाना भी गा रहे हैं। इसके साथ ही वो बड़े ही प्यार से दीपिका के गाल खींचते नजर आ रहे हैं।           View this post on Instagram                       A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)  

PREV
18
शूटिंग से लौटीं दीपिका संग रोमांस करते दिखे पति शोएब इब्राहिम, बीवी के गाल खींचते हुए गाया रोमांटिक गाना

इससे पहले दीपिका-शोएब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दीपिका जैसे ही घर आईं तो शोएब ने अपने लिविंग रूम में लाल गुलाब और लाइट से ‘आई मिस्ड यू’ लिखा था। दीपिका के घर में एंटर होते ही उन पर फूलों की बारिश होने लगी थी। 

28

दीपिका के वेलकम के लिए शोएब इब्राहिम ने न सिर्फ घर को सजाया बल्कि पत्नी के लिए एक खास डिश भी तैयार की, जो दीपिका की फेवरेट है। शोएब ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी पत्नी के लिए उनकी फेवरेट डिश आमरस और पूड़ी बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

38

कुछ दिनों पहले सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक शख्स ने शोएब इब्राहिम से उनकी पत्नी दीपिका का धर्म पूछा। यूजर ने अपने सवाल में कहा, मुझे बताएंगे कि आपकी पत्नी हिंदू हैं या मुस्लिम? जवाब में शोएब इब्राहिम ने लिखा था- इंसान अच्छी है क्या सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। शोएब के इस जवाब की फैन्स ने जमकर तारीफ की थी।

48

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने एक होने का फैसला किया था। दोनों ने 22 फरवरी, 2018 को शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में शादी की थी।

58

हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर कई बातें उठी थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी। दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है।

68

दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।

78

शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान शोएब ने बेहद रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया, जिसे वो ठुकरा नहीं सकीं।

88

दीपिका कक्कड़ के साथ शोएब इब्राहिम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories