तो क्या इस वजह से रसोड़े में कुकर चढ़ाने वाली राशि अब नहीं करना चाहती काम, 10 महीने पहले ही बनी है मां

Published : Sep 21, 2020, 03:09 PM ISTUpdated : Sep 21, 2020, 03:30 PM IST

टीवी डेस्क : पूरी सोशल मीडिया इस समय रसोड़े मे कौन था से छाई हुई है। इस बीच एक बार फिर टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhana Sathiya) की सीजन 2 आने वाला है। बता दें कि कोकिलाबेन का म्‍यूजिक रैप वीडियो काफी वायरल हुआ और इसी के साथ दर्शकों के जहन में शो के पहले सीजन की यादें ताजा हो गई। गोपी बहू, कोकिलाबेन और राशि की फैन फॉलोइंग को देखते हुए ही डायरेक्टर ने 'साथ निभाना साथिया 2' लाने का फैसला किया। इस शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है। लेकिन राशि बेन उर्फ रुचा हसबनिस को आखिर क्या हुआ कि उन्हें ये सीरियल घिसा पिटा लगने लगा।

PREV
17
तो क्या इस वजह से रसोड़े में कुकर चढ़ाने वाली राशि अब नहीं करना चाहती काम, 10 महीने पहले ही बनी है मां

साथ निभाना साथिया 2 का पहला टीजर रिलीज किया गया। देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)एक बार फिर गोपी बहू के रोल में नजर आएंगी। बात दें कि सीजन 1 का रैप वीडियो पॉपुलर होने के बाद नए टीजर में भी 'रसोड़े' और 'कुकर' शब्द का इस्तमाल किया गया है।

27

डेली सोप साथ निभाना साथिया 2 के किरदारों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच साथ निभाना साथिया में विलेन की भूमिका निभाने वाली राशि बेन ने बड़ा खुलासा किया।

37

रुचा हसबनिस उर्फ राशि बेन ने कहा कि मुझे वो घिसा - पिटा काम नहीं करना। मुझे लगता है कि मैं इसके ऊपर हूं।

47

बता दें कि रुचा हसबनिस ने 2014 साथ निभाना साथिया शो छोड़ दिया था और बाद में शादी कर ली थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि "मैंने एक ब्रेक लिया, क्योंकि वह शादी करने का समय था और मैं अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती थी। मेरे लिए यह बिल्कुल सही फैसला था। शो छोड़ने के मेरे फैसले के बाद डायरेक्टर ने किरदार को मार दिया। 

57

हालांकि इंटरव्यू के दौरान रुचा ने कहा कि साथ निभाना साथिया मेरे दिल के बहुत करीब है। लेकिन वह 'साथ निभाना साथिया 2' का हिस्सा नहीं होंगी क्योंकि उन्होंने हाल ही में बच्ची को जन्म दिया है और वह अपना पूरा समय बेटी को देना चाहती हैं। ऐसे में अभी डेली सोप करना संभव नहीं होगा।

67

रुचा ने साथ निभाना साथिया के दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए कहा कि  "मुझे नहीं पता था कि ये शो वापस आएगा। हालांकि, मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि यह एक फेमस शो रहा है। अगर इसका पार्ट 2 आता है, तो वो भी दर्शकों को पसंद आएगा।

77

साथ निभाना साथिया के दूसरे सीजन के लिए रुचा हसबनिस ने टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देवोलीना गोपी बहू के रूप में वापस आ गई है। मुझे यकीन है कि वह फिर से कमाल करेंगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories