'तेरा यार हूं मैं' की दलजीत रियल लाइफ में बनने जा रही हैं दुल्हन, 5 दिसंबर को बजेगी शहनाई

मुंबई. ग्लैमर इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक एक्टर-एक्ट्रेस सात फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं। इसी में एक ना टीवी सीरियल 'तेरा यार हूं मैं' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष (sayantani ghosh) का भी है। वो भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ घर बसाने के लिए तैयार है। 5 दिसंबर को वो दुल्हन बन कर अनग्रह का हाथ थामेंगी। जानकारी की मानें तो अभिनेत्री अपने होमटाउन कोलकाता में सिंपल तरीके से शादी करेंगी। इसके बाद जयपुर जहां के अनुग्रह रहने वाले हैं वहां रिसेप्शन पार्टी होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 2:24 PM IST
18
'तेरा यार हूं मैं' की दलजीत रियल लाइफ में बनने जा रही हैं दुल्हन, 5 दिसंबर को बजेगी शहनाई

सायंतनी और अनुग्रह पिछले आठ साल से प्यार में हैं।  अब इसे शादी की मंजिल तक पहुंचाने की सोची है। फिटनेस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अनुग्रह और एक्ट्रेस सिंपल तरीके से शादी करने पर विश्वास करते हैं। इसलिए इनकी शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। 

28

तेरा यार हूं मैं में अहम भूमिका निभाने वाली सायंतनी ने शादी की तैयारी के लिए एक हफ्ते की छुट्टी ले ली है। बता दें कि दोनों ने सगाई करने के बजाय एक दूसरे के नाम का टैटू कलाई पर लिखवाया है। 

38

सायंतनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था कि हम दोनों ही सगाई की अंगूठी एक-दूसरे को पहनाकर सेलिब्रेट नहीं करना चाहते थे। इसलिए हम लोगों ने टैटू बनाना ठीक समझा। 
 

48

उन्होंने यह भी बताया कि वो उंगली पर नाम टैटू करना चाहते थे। लेकिन टैटू आर्टिस्ट ने कहा कि वो एक सप्ताह तक सैनिटाइजर नहीं लगा सकते। जिसके बाद हमने कलाई पर नाम लिखवाया। 

58

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'तेरा यार हूं मैं' में लीड भूमिका निभा रही है। दर्शक को उनका काम खूब पसंद आ रहा है। सायंतनी घोष 'बैरिस्टर बाबू' में भी अपनी शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन कर चुकी हैं।

68

सायंतनी ने 2002 में कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके अलावा घर एक सपना, नागिन-4 ससुराल सिमर का और नामकरण जैसे शो में भी उन्होंने काम किया है।

78

एक्ट्रेस 17-18 साल की उम्र से ही कोलकाता में मॉडलिंग की शुरुआत की। इस दौरान वो थोड़ी सी मोटी थी। लेकिन उन्होंने मेहनत करके आज टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान कामय की हैं।

88

सायंतनी घोष से जब एक बार यूजर ने उनका ब्रा साइज पूछा था तो उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। जिसकी खूब तारीफ हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा है कि कई बार आप ऐसे लोगों को इग्नोर करने आगे बढ़ जाते हैं लेकिन आखिर कब तक ये सब होता रहेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos