शहनाज जल्दी-जल्दी में उस ब्लॉक में गईं, जहां ये प्रैक्टिस होती थी। वो भांगड़ा क्लास वाले लड़के थे, जो सीनियर स्टूडेंट्स ही होते थे। वो फर्स्ट इयर में ही थीं, उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था। उन्होनें कहा कि कोई ये तो बता ये है क्या, उन्हें फॉर्म भरना भी नहीं आता था, लेकिन उनको इसमें हिस्सा लेना था। शहनाज के सीनियर्स ने कहा, ठीक है आप कर लो..लेकिन प्रैक्टिस हो चुकी है तो आप कर पाओगे? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, बस मुझे करना है।