'डर' के शाहरूख खान की तरह वैशाली ठक्कर को परेशान करता था राहुल नवलानी, मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

एंटरटेनमेंट डेस्क । ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर मंगलवार, 18 अक्टूबर को अपने इंदौर स्थित घर पर फांसी से लटकी मिली थी। उन्होंने अपने माता-पिता के नाम 5 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा था । एक्ट्रेस ने लेटर में दावा किया है कि पिछले ढाई साल से राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी उन्हें परेशान और ब्लैकमेल कर रहे हैं।वैशाली की मां अनु टक्कर ने एक मीडिया ग्रुप को बताया, "शनिवार (15 अक्टूबर) को वह मेरे पास आई थी, उसने बताया था कि 'राहुल मुझे परेशान कर रहा है', मैंने उसे भरोसा दिया कि हम उससे सुबह बात करेंगे।" देखें वैशाली ने राहुल को आखिर क्यों बताया डर का शाहरूख खान...  

Rupesh Sahu | Published : Oct 19, 2022 9:26 AM IST / Updated: Oct 21 2022, 01:57 PM IST
16
'डर' के शाहरूख खान की तरह वैशाली ठक्कर को परेशान करता था राहुल नवलानी, मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

वैशाली की मां ने आगे बताया कि, उसने हमसे कहा कि राहुल नहीं डिगेगा, वह डर का शाहरुख खान है। वह क्यूट जरूर है, लेकिन असल में खतरनाक है। उसे उतना ही कोई नहीं जानता जितना मैं जानती हूं।

26

वैशाली की  मां ने बताया कि,   मैंने उससे कहा 'तुमने हमें यह पहले क्यों नहीं बताया', इस पर उसने जवाब दिया, 'मैंने सोचा था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। वह अपने मंगेतर के साथ बहुत खुश थी और उसके साथ एक नई लाइफ शुरू करना चाह रही थी। वह मुझसे कहती थी कि मैं सब कुछ छोड़कर उसके साथ रहना चाहती हूं। "

36

इंदौर पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक "जब हम घटना के बारे में पता चला तो हम घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जांच शुरू की। हमने उसके कमरे से अन्य सबूतों के साथ सुसाइड लेटर बरामद किया। उस समय एक्ट्रेस की घर वाले ज्यादा कुछ बताने की स्थिति  में नहीं थे। लेकिन जांच में जो फैक्ट  सामने आए हैं, उसके बेस पर हमने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और दो लोगों (राहुल और दिशा) पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है, बहुत कुछ डिजिटल एविडेंस पर डिपेंड करता है।"
 

46

इंदौर पुलिस ने सोमवार को टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को खुदकुशी के लिए उकसाने और परेशान करने के आरोप में राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

56

वैशाली टक्कर ने सुसाइड नोट में दावा किया है कि राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी पिछले ढाई साल से उन्हें परेशान कर रहे हैं।

66

एक्ट्रेस  वैशाली ठक्कर इंदौर की तेजाजी पुलिस थाना अंतर्गत  साई बाग कॉलोनी में अपने आवास पर लटकी हुई पाई गई, एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था, जिसमें बताया गया था कि वह तनाव में थी और परेशान थी।  

और पढ़ें...

LFW 2022 (Day 4): प्रिंटेड लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं तारा सुतारिया, जेनेलिया और अदिति ने रैंप पर लगाई आग

अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु

BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने शालीन और टीना को लताड़ा

BB16 ELIMINATION: बिग बॉस के घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी श्रीजिता डे! ट्रेंड कर रहा है नाम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos