पत्नी से 2 फीट छोटा है 46 साल का ये एक्टर, कभी खरीदने के लिए घर पहुंचे थे सर्कसवाले

मुंबई। टीवी के साथ-साथ कई फिल्मों में काम कर चुके 46 साल के एक्टर केके गोस्वामी भले ही कद में छोटे हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी नाम है। टीवी शो 'विकराल गबरा ल' से सुर्खियां बटोरने वाले गोस्वामी ने 22 साल पहले 1997 में सीरियल 'शक्तिमान' से डेब्यू किया था। इस सीरियल में उन्होंने खली-बली का रोल प्ले किया था। गोस्वामी पिछले कुछ साल से टीवी पर नजर नहीं आए। उन्हें आखिरी बार 2017 में आए शो 'त्रिदेवीयां' में देखा गया था। वैसे, कम ही लोगों को पता है कि बिहार के एक छोटे से गांव में जन्मे गोस्वामी ने मुंबई पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 9:08 PM
16
पत्नी से 2 फीट छोटा है 46 साल का ये एक्टर, कभी खरीदने के लिए घर पहुंचे थे सर्कसवाले
केके गोस्वामी फिलहाल मुंबई में रहते हैं और हंसी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन जब उनकी शादी तय हुई तो ऐन वक्त पर ससुरालवालों ने बेटी देने से इनकार कर दिया था। खास बात यह रही कि लड़की उस वक्त उनसे ही शादी करने की जिद पर अड़ गई थी।
26
छोटे कद की जानकारी होने के बाद भी उनकी होने वाली पत्नी ने उन्हीं से शादी करने का फैसला किया था। घरवाले उसे समझा रहे थे कि अभी भी मौका है। शादी से इनकार कर दो और अपने लिए कोई अच्छा लड़का चुन लो। इस पर लड़की का कहना था कि शादी तय होने के दिन से ही मैं उन्हें अपना पति मानने लगी हूं। वे नाटे हुए तो क्या हुआ मैं उन्हीं से शादी करूंगी।
36
लड़की के इतना भरोसा दिलाने के बाद भी गोस्वामी को बरात ले जाने में डर लग रहा था। उन्हें डर था कि बैंड बाजे के साथ पूरे गांव के लोगों को बरात में ले जाएं और अगर लड़की ने ऐन मौके पर शादी से मना कर दिया तो क्या होगा? ऐसा होने पर पूरे समाज में बदनामी होती। इस डर से गोस्वामी ने बाद में मंदिर में ही पिंकू से शादी की। फिलहाल दोनों के दो बेटे हैं। दोनों ही बेटों की हाइट अच्छी है।
46
गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका ही नहीं उनके छोटे भाई का कद भी काफी कम है। जब इस बात का पता एक सर्कस वाले को चला तो वह उनके पिता से मिला। उस सर्कस वाले ने गोस्वामी के पिता से उन्हें खरीदने की बात की थी। बदले में पिता को 50 हजार रु. के ऑफर की बोली भी लगाई थी और कहा था कि इसको सर्कस का काम सिखाएंगे।
56
उस वक्त गोस्वामी की उम्र महज 10-12 साल थी। उनके पिता ने सर्कस वाले की बात नहीं मानी और इस ऑफर से साफ मना कर दिया था। बता दें कि 3 सितंबर, 1973 को बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्में केके गोस्वामी की पत्नी पिंकू की हाइट 5 फीट है, जबकि उनका कद महज 3 फीट ही है।
66
पत्नी पिंकू के साथ एक्टर केके गोस्वामी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos