तुनिषा शर्मा से मारपीट करता था शीजान खान, इस बात को लेकर होता था विवाद, Rayya Labib का बड़ा दावा

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sheezan Khan used to fight with Tunisha Sharma : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी ने देश को झकझोर कर रख दिया है। एक्ट्रेस ने अपने अली बाबा के को- आर्टिस्ट शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी । फेमस टीवी का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को हुआ था। एक्ट्रेस के परिजनों की शिकायत पर शीज़ान के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है। शीजान अभी पुलिस कस्टडी में है । तुनिषा की दोस्त मॉडल- एक्ट्रेस रय्या लबीब ने इस मामले में बड़ा दावा किया है। देखें  रैय्या लबीब के गंभीर आरोप....

Rupesh Sahu | Published : Dec 29, 2022 9:54 AM IST / Updated: Dec 29 2022, 03:29 PM IST
17
तुनिषा शर्मा से मारपीट करता था शीजान खान, इस बात को लेकर होता था विवाद, Rayya Labib का बड़ा दावा

तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में पूरे देश में लोगों का गुस्सा उफान पर है। इस बीच कोर्ट ने शीज़ान खान की पुलिस कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

27

मॉडल रय्या लबीब, जिन्होंने पहले दावा किया था कि इस बात की पूरी गुंजाइश है कि तुनिषा प्रेगनेंट हो सकता है, उसने गर्भपात के लिए गोलियों का इस्तेमाल किया हो।  वहीं एक्ट्रेस ने अब नए आरोप लगाए हैं। 

37

वहीं  रय्या लबीब ने अब इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यु में शीज़ान के बारे में गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने दावा किया कि शीज़ान तुनिशा के साथ मारपीट करता था और गुस्से में चीजों को तोड़ देता था। 

47

रय्या ने यह भी कहा कि शीज़ान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ चैट को हटा दिया था। उसने यह भी आरोप लगाया कि तुनिषा ने शीजान से उसके इस नए अफेयर के बारे में बात की थी।

57

इससे पहले रय्या लबीब ने पहले दावा किया था कि तुनिषा शर्मा पहले गर्भवती रही होंगी। उसने कहा, “यह बहुत संभव है कि तुनिषा शर्मा गर्भवती थी।  ये भी हो सकता है कि मौत के समय वह गर्भवती नहीं थी, लेकिन पहले गर्भवती हो सकती थी और गोलियां खाकर गर्भपात कराया होगा।

67

लबीब ने कहा कि मैं श्योर नहीं हूं, लेकिन वह किसी बात को लेकर बहुत चिंतित थी। हालांकि, रय्या ने ये जरुर कहा कि तुनिषा अपने को-एक्टर शीज़ान के प्यार में पागल थी और शायद पहले गर्भवती थी और शादी करना चाहती थी ।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos