अपने पिता के निधन पर पराग त्यागी का कहना है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें डायलिसिस के लिए ले जाया गया था लेकिन रास्ते में ही हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। खबर मिलने के बाद बुधवार को पराग और शेफाली मुंबई से गाजियाबाद पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुतीबिक पराग त्यागी के बड़े भाई अनुराग त्यागी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। हालांकि, इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू न हो पाने के कारण वह गाजियाबाद नहीं पहुंच पाए।