मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 (Bigg Boss 13) की एक्स कंटेस्टेंट रहीं पंजाब की कैटरीना यानी की शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। शो के दौरान दोनों के बीच का प्यार और तकरार दोनों ही फैंस को काफी पसंद आया था। शो के बाद भी वो दोनों सुर्खियों में रहने लगे। अक्सर उन्हें साथ में देखा जाने लगा था। ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है और वो पिछले साल दिसंबर में परिणय सूत्र में बंधे हैं।
दरअसल, फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शादी के बंधन में बंध चुके हैं और ये शादी उनकी हाल फिलहाल में नहीं हुई है बल्कि दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की थी।
27
इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने इस शादी को इसलिए छुपा कर रखा है क्योंकि वो फिलहाल सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
37
हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
47
हालांकि, फैन्स के लिए तो ये बेशक गुड न्यूज है, क्योंकि फैन्स को 'सिडनाज' की जोड़ी काफी पसंद है। दोनों शो के बाद भी कई बार साथ नजर आ चुके हैं। म्यूजिक एलबम से लेकर विज्ञापन तक में, दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
57
याद दिला दें कि बीते दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की एक तस्वीर भी तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीर में शहनाज गिल की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नजर आ रहा था।
67
बता दें कि वह वायरल सेल्फी ओरिजिनल नहीं थी बल्कि किसी फैन द्वारा एडिट की गई थी। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही शहनाज गिल के जन्मदिन पर सिद्धार्थ शुक्ला उनके साथ ढेर सारी मस्ती करते दिखे थे। उस इवेंट पर न सिर्फ सिद्धार्थ बल्कि उनकी मां भी मौजूद थीं।