मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में सबसे एंटरटेनिंग कही जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजदीकियां शो में काफी चर्चा में रही थी। शो में दोनों को साथ में काफी पसंद किया जाता रहा है। ऐसे में शो खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज के बीच नजदीकियां देखने के लिए मिल रही है।
इसके अलावा शहनाज की सिद्धार्थ के परिवार के साथ नदीकियां भी बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल, शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की बहन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो एक्टर की बहन के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
27
इसके साथ ही शहनाज कौर गिल शो के खत्म होने के बाद एक्टर जय भानुशाली के घर पहुंची। उन्होंने उनकी बेटी पर खूब प्यार लुटाया। उसके साथ शहनाज की फोटोज भी सामने आई थी।
37
जय भानुशाली की बेटी के साथ पोज देती शहनाज के साथ एक फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला भी सेल्फी लेते दिखे।
47
बता दें कि माही और जय, सिद्धार्थ के अच्छे दोस्त हैं। बिग बॉस 13 के दौरान दोनों सिद्धार्थ का सपोर्ट करने भी पहुंचे थे। शो खत्म होने के बाद भी शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती कायम है।
57
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लाइव वीडियो के दौरान शहनाज ने बताया था कि 'सारा दिन सिद्धार्थ सोता रहता है। मैंने उसे बहुत फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद मैं बहुत रोई।'
67
शहनाज ने वीडियो में आगे कहा था कि उन्होंने सिद्धार्थ को मैसेज किया था। मैसेज पढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने शहनाज को कॉल किया था कि वो टेंशन ना लें। दोनों की बात हो गई। एक यूजर ने शहनाज से कहा, 'आप सिद्धार्थ से शादी कर लो।' इस पर शहनाज ने जवाब दिया, 'आप उससे बोलो कि मुझसे शादी कर ले।'
77
बहरहाल, शहनाज इन दिनों टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रही हैं। इसमें सिद्धार्थ और रश्मि मिलकर शहनाज के लिए लड़का ढूंढ रहे थे।