21 महीने में ही टूट गई इस एक्ट्रेस की मंगेतर के साथ सगाई, बोली मेरे साथ धोखा हुआ

Published : Nov 15, 2019, 01:22 PM IST

मुंबई. फिल्म 'ये साली आशिकी' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही शिवालिका ओबेरॉय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उनकी सगाई टूट गई है और उन्होंने सगाई को लेकर कहा कि उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ था। उन्होंने ये भी कहा कि अब वे सिंगल है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने मंगेतर टीवी एक्टर करम राजपाल के बारे में इमोशनल होकर कहा कि हम दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। बता दें कि दोनों ने जनवरी 2018 में सगाई की थी। 

PREV
16
21 महीने में ही टूट गई इस एक्ट्रेस की मंगेतर के साथ सगाई, बोली मेरे साथ धोखा हुआ
मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में शिवालिका ने कहा- 'मेरी सगाई की खबर झूठी है। मैं करम के साथ रिलेशन में भी नहीं रही। हम दोनों बस क्लोज फ्रेंड्स हैं। लोगों को हमसे बहुत उम्मीदे थी, लेकिन हम दोस्त थे और आगे भी दोस्त ही रहेंगे। मैं बिल्कुल सिंगल हूं।'
26
टीवी सीरियल 'नामकरण' के एक्टर करम राजपाल ने 2018 में गर्लफ्रेंड शिवालिका से सगाई की थी। करम ने अपनी सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने सगाई की फोटो शेयर कर लिखा था, 'Duniya ne bahut ‘roka’, but no power in the world could stop me from making you mine, forever! 😁💑 💍#SealedTheDeal #ShivaleeKaram #RokaCeremony'.
36
उन्होंने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'My leading lady for life! ❤ #ShaadiShenanigans #ShivaleeKaram'. लेकिन अब फोटोज अकाउंट से हटा ली गई हैं।
46
करम टीवी शो 'नामकरण' में निगेटिव रोल प्ले कर रहे थे। इसके अलावा करम ने 'हमारी सास लीला', 'परिचय', 'क्या हुा तेरा वादा', 'रक्षक', 'नादान परिंदे', 'मेरे अंगने' सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। उन्होंने 2013 में आई फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' में भी काम किया है। बता दें कि करम और शिवालिका लंबे समय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
56
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिवालिका अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ फिल्म ये साली जिंदगी से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा वो विद्युत जामवाल के अपोजिट भी नजर आएंगी। फिल्म का नाम है खुदा हाफिज है।
66
बता दें कि शिवालिका फिल्म प्रोड्यूसर महावीर ओबरॉय की पोती हैं। फिल्मों में आने से पहले शिवालिका ने सलमान खान की फिल्म किक और हाउसफुल 3 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।

Recommended Stories