कार्तिक को एकटक निहारती दिखीं नायरा, इवेंट में ये रिश्ता क्या कहलाता है की जोड़ी ने जीते कई अवॉर्ड

मुंबई। बीते रोज मुंबई में इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स (International Iconic Awards 2020) आयोजित किए गए। इस अवॉर्ड नाइट में टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्रिटी साथ नजर आए। इस दौरान पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की मशहूर जोड़ी कार्तिक और नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन  खान (Mohsin Khan) भी नजर आए। इवेंट में शिवांगी जोशी गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं मोहसिन खान सूट में नजर आए। अवॉर्ड्स के दौरान शिवांगी जोशी अपने ऑनस्क्रीन पार्टनर मोहसिन खान को अपलक निहारती नजर आईं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 3:35 PM
19
कार्तिक को एकटक निहारती दिखीं नायरा, इवेंट में ये रिश्ता क्या कहलाता है की जोड़ी ने जीते कई अवॉर्ड

कार्तिक और नायरा ने अवॉर्ड नाइट में एक साथ एंट्री मारी। दोनों की एंट्री होते ही हर किसी की निगाह इस जोड़ी पर जाकर ठहर गई। 

29

अवॉर्ड शो के दौरान शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ज्यादातर एक-दूसरे के साथ ही नजर आए। दोनों को साथ देखकर इनके ब्रेकअप की खबरों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है। 

39

बता दें कि नवंबर, 2019 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में खूब चर्चा में थीं। वहीं इस तरह की खबरों को तब और मजबूती मिल गई, जब मोहसिन खान ने प्रोडक्शन टीम से अपने लिए अलग से वैनिटी वैन की डिमांड कर दी। दरअसल, मोहिसन शिवांगी के साथ वैनिटी वैन शेयर नहीं करना चाहते थे।

49

इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2020 में मोहसिन खान को जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया, वहीं शिवांगी जोशी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता। इस जोड़ी को टीवी की बेस्ट जोड़ी भी चुना गया। 

59

इवेंट में कार्तिक और नायरा ने जमकर फोटो क्लिक कराईं। नायरा के किरदार को इतना प्यार मिलने की वजह से शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शकों को धन्यवाद दिया। 

69

इवेंट के दौरान अशनूर कौर ने भी कार्तिक और नायरा के साथ फोटो खिंचवाई। बता दें कि अशनूर कौर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में छोटी नायरा का किरदार निभाया था।

79

कार्तिक और नायरा टीवी की सबसे फेवरिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नैतिक और अक्षरा की प्रेम कहानी से शुरू हुआ था। और अब सीरियल, उनकी बेटी नायरा की प्रेम कहानी पर शिफ्ट हो चुका है।

89

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के सबसे लंबे शोज में से एक है। जनवरी, 2009 में शुरु हुए इस सीरियल को 11 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।

99

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और कार्तिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम कैरव गोयनका है। कैरव का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट तन्मय ऋषि निभा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos