नायरा आगे कहती हैं- पता ही नहीं चला इन साढ़े 4 सालों में कब शिवांगी नायरा बन गई और नायरा शिवांगी। हम साथ बड़े हुए, साथ आगे बढ़े, साथ जिए। नायरा के साथ मुझे कई किरदार निभाने का मौका मिला। एक बेटी, एक बहू, एक मां। पर शायद मेरे लिए सबसे सुंदर किरदार रहा एक पत्नी का।