सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक

Published : Apr 11, 2022, 09:56 AM ISTUpdated : Apr 11, 2022, 02:03 PM IST

मुंबई. टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं (Bhabhiji ghar par hain) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) 41 साल की हो गई है। उनका जन्म 11 अप्रैल 1981 को इंदौर में हुआ था। शिवांगी ने यूं तो कई टीवी सीरियलों में काम किया लेकिन फिलहाल उन्हें अंगूरी भाभी के किरदार में खूबह पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कु शुभांगी से पहले शिल्पा शिंदे ये रोल प्ल कर रही है। आपको बता दें कि टीवी सीरियल में अक्सर साड़ी और सिर पर पल्ला रखे दिखने वाली शुभांगी रियल लाइफ में बेहद हॉट और बोल्ड है। उनकी कई कातिलाना फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। नीचे देखें शुभांगी अत्रे की कुछ ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज...

PREV
17
सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक

भाबी जी घर पर हैं सीरियल में शुभांगी अत्रे का काफी सिम्पल और घरेलू लुक देखने को मिलता है लेकिन रियल में ऐसा नहीं है। रियल लाइफ में उनकी फोटोज देख कोई भी यकीन नहीं करेगा कि शुभांगी इतनी ग्लैमरस भी हो सकती है।

27

शुभांगी अत्रे वैसे तो 41 साल की हो गई है लेकिन उनकी अदाओं और स्टाइल को लेकर कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र इतनी होगी। उन्होंने खुद को काफी मेंटेन करके रखा है।

37

आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे 15 साल की बेटी की मां भी है। जब भी उनके बारे में यह बात सामने आती है कि उनकी इतनी बड़ी बेटी भी तो फैन्स को भरोसा ही नहीं होता है। 

47

शुभांगी अत्रे का जन्म यूं तो इंदौर में हुआ है लेकिन उनकी ससुराल भोपाल में है। उन्होंने 2000 में बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की थी। शादी के बाद उनके पति भी इंदौर ही शिफ्ट हो गए और उन्होंने यही अपना बिजनेस भी सेटल कर लिया। 

57

आपको जानकर हैरानी होगी कि शुभांगी अत्रे की शादी मजह 22 साल की उम्र में ही हो गई थी। शादी के तकरीबन 8 साल बाद उन्होंने बेटी आशी को जन्म दिया था। शादी के बाद उन्होंने अपना करियर बनाने की सोची।

67

शुभांगी अत्रे को बचपन से एक्टिंग का शौक था। वे स्कूल के दिनों में नाटकों में भी हिस्सा लिया करती थी। इतना ही नहीं वे एक बेहतरीन डांसर भी है। आपको बता दें कि उन्होंने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की.. से अपने एक्टिंग और टीवी करियर की शुरुआती की थी। 

77

कसौटी जिंदगी की के बाद शुभांगी अत्रे ने कई पॉपुलर सीरियलों में काम किया। उन्होंने कस्तूरी, चिड़िया घर, दो हंसों की जोड़ा, गुलमोहर ग्रैंड, हवन, करम अपना-अपना, अधूरी हमारी कहानी जैसी सीरियलों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता

सिर से पैर तक काले कपड़ों में ढंके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति, एक बोला- मुंह छुपाने वाला काम ही क्यों करते हो

जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी

अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर

बिना मेकअप सैलून के बाहर दिखी नीतू सिंह, बेटे की शादी के पहले एक्ट्रेस को इस हाल में देख हर कोई हैरान

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

 

Recommended Stories