रोका, बैचलरेट पार्टी, संगीत समारोह और हल्दी सेरेमनी के बाद अब इस शो में दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे की रस्म होने वाली है। गुनीत का रोल निभा रहीं श्वेता ऑरेंज-गोल्डन की साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आईं। अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए उन्होंने हैवी ज्वैलरी पहनी थी।