40 साल की श्वेता तिवारी फिर बनी दुल्हन, गोल्डन ऑरेंज साड़ी और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने आई नजर

Published : Oct 19, 2020, 06:33 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 09:55 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग परेशान है। हालांकि, भारत में सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। जहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है वहीं, टीवी शोज की शूटिंग भी मुंबई की अलग-अलग जगहों पर चल रही है। इसी बीच टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) की दुल्हन के रूप में फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑरेंज-गोल्डन साड़ी, मांग टीका, नथ और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन दुल्हन के रूप में वे बेहद खूबसूरत नजर आई। श्वेता को दोबारा दुल्हन के रूप में देख फैन्स शॉक्ड रह गए हैं और यहीं सवाल कर रहे हैं क्या वे तीसरी बार शादी करने जा रही हैं। आइए, आपको बताते है श्वेता के दुल्हन बनने के पीछे का राज...

PREV
18
40 साल की श्वेता तिवारी फिर बनी दुल्हन, गोल्डन ऑरेंज साड़ी और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने आई नजर

दरअसल, श्वेता के टीवी शो मेरे डैड की दुल्हन (mere dad ki dulhan ) में इन दिनों श्वेता और वरुण बडोला (Varun Badola) की शादी की सीक्वेंस चल रहा है, जिसकी शूटिंग से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


 

28

रोका, बैचलरेट पार्टी, संगीत समारोह और हल्दी सेरेमनी  के बाद अब इस शो में दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे की रस्म होने वाली है। गुनीत का रोल निभा रहीं श्वेता ऑरेंज-गोल्डन की साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आईं। अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए उन्होंने हैवी ज्वैलरी पहनी थी।

38

मेरे डैड की दुल्हन के इंस्टाग्राम पर श्वेता से जुड़े कई वीडियोज भी देखे जा सकते हैं। इन वीडियोज में दिखाया कि श्वेता कैसे शूटिंग के लिए तैयार हो रही हैं। 

48

इतना ही नहीं कुछ फोटोज में दूल्हा-दुल्हन बनें श्वेता और वरुण डिफरेंट पोज देते भी नजर आ रहे हैं। 

58

बता दें कि शो मेरे डैड की दुल्हन में निया शर्मा (अंजलि तत्रारी) अपने पापा अंबर शर्मा (वरुण बडोला) के लिए एक दुल्हन ढूंढ़ने के मिशन पर थीं और अब उसे गुनीत सिक्का (श्वेता तिवारी) के रूप में अपने पापा के लिए एक पार्टनर मिल गया है।

68

अब जबकि निया शर्मा, अंबर और गुनीत की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बनी हुई हैं, तो ऐसे में वो शादी की हर रस्म को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

78

बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि श्वेता को कोरोना हो गया है। वे 14 दिन तक घर पर क्वारंटाइन रही और अब शूटिंग पर लौट आई है। श्वेता ने इस बीच अपना बर्थडे बेटी पलक तिवारी के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान मां-बेटी ने घर से बाहर निकलकर खूब एन्जॉय किया।
 

88

बात श्वेता की रियल लाइफ की करें तो उन्होंने दो शादी की थी। हालांकि, उनकी दोनों ही शादी नहीं चल पाई और वे दोनों ही पतियों से अलग हो गई। अब श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट रहती हैं।
 

Recommended Stories