Published : Oct 05, 2020, 12:12 PM ISTUpdated : Oct 10, 2020, 10:20 AM IST
मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी (shweta tiwari) 40 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर, 1980 को प्रतापगढ़ में हुआ था। कई सुपरहिट सीरियलों में काम करने वाली श्वेता ने टीवी की दुनिया में खूब नेम और फेम कमाया। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ बहुत खुशहाल नहीं रही। उन्होंने दो शादियां की लेकिन दोनों ही पति से उन्हें धोखा ही मिला। दोनों पतियों को छोड़ने के बाद भी श्वेता के ठाठ कम नहीं हुए है। बता दें कि श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई के कांदीवली इलाके में रहती है। वैसे, आपको बता दें कि श्वेता इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही है। आइए, आपको दिखाते हैं अंदर से कैसा दिखता है श्वेता का ये आलीशान घर...
बता दें कि मम्मी श्वेता के बर्थडे के मौके पर बेटी पलक ने उन्हें एक केक बनाकर खिलाया है। इसे देखकर श्वेता बेहद खुश हुई क्योंकि उनके जन्मदिन को बेटी ने खास बनाया है। श्वेता का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर केक के कई फोटोज भी शेयर की। इस मौके पर एक वीडियो भी श्वेता ने शेयर किया है।
212
श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। लेकिन अब वे साथ नहीं रहते हैं। इसलिए श्वेता अपनी बेटी पलक और बेटे रियांश के साथ एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं।
312
उन्होंने अपने घर को बहुत ही सलीके से सजा रखा है। अपने घर में उन्होंने काफी वुडन वर्क करवा रखा है।
412
श्वेता ने घर के अंदर भी काफी सारे प्लांट्स लगा रखे है ताकि हरियाली बनी रहे।
512
उनके घर में कई सारे हैंडमेड लैम्प लगे हैं तो दीवारों को पेंटिंग्स से सजा रखा है।
612
उनके घर में बड़ा सा मैन हॉल है। इस हॉल में गोल्डन कलर का शानदार पार्टिशन लगा रखा है।
712
हॉल में एक बड़ी सी कांच की अलमीरा है, जिसमें उन्होंने अपने सारे अवॉर्ड्स सजाकर रखे हैं।
812
उन्होंने अपने बेडरूम का फर्नीचर बहुत ही सिम्पल रखा है। बेड के बगल में एक बड़ा सा लैम्प लगा रखा है।
912
21 साल की उम्र में वे पहली बार मां बनी थीं। बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से श्वेता की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है।
1012
2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था। तलाक के करीब 6 साल बाद 2013 में उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी।
1112
श्वेता को टीवी पर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के रोल के लिए याद किया जाता है। वैसे उन्होंने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश और 'बालवीर' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
1212
श्वेता अपने बेटे रियांश के काफी करीब है और उसे एक पल भी अकेला छोड़ना पसंद नहीं करती।