Shweta Tiwari ने किया बोल्ड अदाओं से घायल, 2 बच्चों की मां का सेक्सी लुक देख लोगों ने कही ऐसी बातें

मुंबई. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे दूसरे पति अभिनव कोहली से उनका तलाक हो या बेटे रेयांश की कस्टडी को लेकर झगड़ा। वैसे, श्वेता इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक शूट करवाया है, जिसमें वे काफी बोल्ड और सेक्सी नजर आ रही है। उनकी फोटोज इतनी ग्लैमरस है कि फैन्स उस पर से नजरें नहीं हटा पा रहे है। उन्होंने सभी फोटोज में चमकीली बोल्ड ड्रेस पहने क्लीवेज शो करती नजर आ रही है। नीचे देखे श्वेता तिवारी के लेटेस्ट शूट की कुछ सेक्सी फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2021 4:20 AM IST
17
Shweta Tiwari ने किया बोल्ड अदाओं से घायल, 2 बच्चों की मां का सेक्सी लुक देख लोगों ने कही ऐसी बातें

40 साल की श्वेता तिवारी 2 बच्चों की मां है फिर भी ग्लैमस लुक में कोई फर्क नहीं पड़ा है। वे आज भी काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू फोटोशूट की कई सारी फोटोज शेयर की है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

27

चमकली लैग कट और बोल्ड ड्रेस पहन श्वेता ने फोटोज शेयर कर लिखा- अगर जरूरत पड़े तो सारे नियमों को तोड़ दो...और कभी उसके लिए माफी मत मांगो। उनकी ड्रेस विक्टर रॉबिनसन ने डिजाइन की है। श्वेता का अंदाज देख सेलेब्स के साथ ही फैन्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

37

एक फैन ने लिखा- मैं बचपन से देख रहा हूं मेरी जवानी आ गई लेकिन आपकी जवानी तो जा ही नहीं रही। एक ने लिखा- श्वेता आप कभी ओल्ड नहीं होओंगी। एक शख्स ने आग लगाने वाली इमोजी के साथ लिखा- हॉटेस्ट मॉम। 

47

एक ने श्वेता की बोल्डनेस पर कमेंट करते हुए पूछा- कौन सी चक्की का आटा खाती हो आप जो इतनी हॉट हो। एक ने लिखा- गॉर्जियस मॉम तो किसी ने सेक्सी, हॉट और ग्लैमरस जैसे कमेंट् किए। एक बोला- आप को किम कार्दशियन और काइली जेनर से भी हॉट हो। 

57

बता दें कि श्वेता को उनकी दोनों शादियां टूटने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। श्वेता फिलहाल अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अकेले रह रही हैं। अगस्त, 2019 में उन्होंने दूसरे पति अभिनव कोहली को तलाक दे दिया था।

67

अभिनव कोहली ने कुछ वीडियोज शेयर करते हुए श्वेता पर बेटे रेयांश को छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए होटलों के चक्कर लगा रहे लेकिन रेयांश नहीं मिल रहा है।

77

श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos