श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी 20 साल की बेटी पलक और 4 साल के बेटे रेयांश के साथ अलग रह रही हैं। कुछ दिनों पहले श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली ने उन पर बेटे रेयांश को अकेले होटल में छोड़कर केपटाउन जाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पूरे मामले में श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी को भी घसीट लिया था, जिसके बाद राजा चौधरी का भी रिएक्शन आया था।