13 साल बाद बेटी से मिले Shweta Tiwari के Ex पति, 20 साल की हो चुकी लाडली दिखती है अब ग्लैमरस

Published : Mar 27, 2021, 11:12 AM IST

मुंबई. टीवी की सबसे फेमस बहू श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अक्सर अपनी पर्शनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। ये तो सबी जानते हैं कि उन्होंने दो शादियों की और उनकी दोनों ही शादियां सफल नहीं रही। आपसी मतभेद के बाद श्वेता अपने दोनों ही पति से अलग हो चुकी है। 40 साल की श्वेता अकेले ही बच्चों को परवरिश कर रही है। रिश्ता खत्म होने के बाद भी श्वेता तिवारी अपने दोनों पतियों के संपर्क में रहती हैं। श्वेता एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, उनके एक्स पति राजा चौधरी (Raja Chaudhary) को लेकर एक खबर सामने आई है। दरअसल, राजा करीब 13 साल बाद अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) से मिले। उन्होंने बेटी से हुई मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि 20 साल की हो चुकी पलक अब बेहद ग्लैमरस दिखती है।

PREV
18
13 साल बाद बेटी से मिले Shweta Tiwari के Ex पति, 20 साल की हो चुकी लाडली दिखती है अब ग्लैमरस

कुछ समय पहले ही राजा चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में राजा अपनी बेटी पलक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। राजा ने अपनी बेटी पलक से 13 साल बाद मुलाकात की है। ऐसे में अपनी बेटी को देखकर वे काफी इमोशनल हो गए। इस बात का खुलासा भी राजा ने ही किया है।

28

ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राजा ने बताया- मैं अक्सर पलक से मैसेज के जरिए बात करता हूं। मैंने 13 साल से पलक को नहीं देखा था। हम केवल व्हाट्सएप पर कनेक्ट हैं। मैं अपने माता पिता के साथ मेरठ में रह रहा था। काम के सिलसिले में मुझे मुंबई आना पड़ा। मुंबई आते ही मैंने पलक को अपने पास बुलाया। पलक अपनी फिल्म की रिहर्सल कर रही थी।

38

राजा चौधरी ने कहा- अपना काम खत्म करके वो मेरे पास आ गई। अंधेरी के एक होटल में मेरी और पलक की मुलाकात हुई। हम दोनों ने अतीत के बारे में कोई बात नहीं की। मेरा परिवार भी पलक से मिलना चाहता है। श्वेता ने कई साल तक पलक को मुझसे नहीं मिलने दिया। 13 साल बाद श्वेता ने हां बोली थी। मैंने पलक को बचपन में देखा था लेकिन मैं आज भी उससे बहुत प्यार करता हूं।

48

राजा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट पर बेटी पलक के साथ फोटो शेयर की। फेसबुक पर राजा ने लिखा- जिंदगी के पल, वहीं इंस्टाग्राम पर लिखा- क्या कहूं। बेटी से मिलने के बाद राजा चौधरी ने अपनी एक्स वाइफ को धन्यवाद भी कहा है। गौरतलब है कि श्वेता और राजा  ने 2007 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद से ही पलक अपनी मां के पास है।

58

बता दें कि श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।

68

शुरुआत में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए। आखिरकार राजा चौधरी से परेशान होकर श्वेता ने तलाक ले लिया।

78

राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता तिवारी ने 3 साल तक एक्टर अभिनव कोहली को डेट किया और इसके बाद 2013 में उनसे दूसरी शादी की। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है। हालांकि शादी के 6 साल बाद 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया।

88

श्वेता की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए, जिसका उन्होंने डट कर सामना किया। अभिनव से सेप्रेशन को लेकर उन्होंने कहा था कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं लेकिन इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं।

Recommended Stories