अभिनव ने कहा- मैं अब जाकर सिर्फ इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि मैं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं। पिछले साल सितंबर से मई 2020 तक, श्वेता मेरे साथ संपर्क में रहीं हैं। इस दौरान मैंने उसकी और मेरे बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखा। कार में पेट्रोल भरवाने से लेकर पलक को कुछ भी चाहिए होता तो मैं वहां रहता था। मैं वहां इसलिए था क्योंकि मैं अपने बच्चे के साथ रहना चाहता था, लेकिन अब वह मुझे उससे मिलने नहीं दे रही है।