पहले पति से अलगाव के बाद साथी की तलाश में थीं श्वेता, अभिनव ने कार में ही किया था प्रपोज, Love Story

मुंबई। श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी अब टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता ने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। बता दें कि श्वेता ने पहले पति राजा चौधरी को 2012 में तलाक देने के एक साल बाद ही अभिनव कोहली से शादी कर ली थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2019 7:35 AM IST / Updated: Aug 12 2019, 01:06 PM IST
17
पहले पति से अलगाव के बाद साथी की तलाश में थीं श्वेता, अभिनव ने कार में ही किया था प्रपोज, Love Story
श्वेता ने दूसरी शादी से पहले अभिनव कोहली को तीन साल तक डेट किया था।
27
श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब अभिनव मेरे घर आते थे, तो अक्सर हमारा झगड़ा हो जाता था। लेकिन हर बार मेरे घर वाले अभिनव का ही साथ देते थे।"
37
श्वेता के मुताबिक, "वो इतने अच्छे थे कि मेरा भाई, मां, बेटी सब उनसे प्यार करने लगे। यही वजह थी कि राजा के अलगाव के बाद मैं अभिनव को पसंद करने लगी थी।"
47
श्वेता ने कहा था- "एक बार मुझे घर जाना था तो मैंने अभिनव को कॉल किया। वो आए और हम साथ में निकले। कार में घूमते-घूमते 2 घंटे हो गए, जब मैंने उनसे पूछा कि हम कहां जा रहे हैं, तो उन्‍होंने मुझे कार में ही प्रपोज कर दिया।"
57
अभिनव और श्वेता तिवारी का एक बेटा रेयांश (27 नवंबर, 2016) है। जो कि दोनों की पहली संतान है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं।
67
बता दें, श्वेता 21 साल की उम्र में वे पहली बार मां बनी थीं। पहले पति राजा चौधरी से श्वेता की 18 साल की एक बेटी पलक है।
77
श्वेता को टीवी पर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के रोल के लिए याद किया जाता है। वैसे उन्होंने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश और 'बालवीर' में भी काम किया है। उन्हें आखिरी बार 'बेगुसराय' सीरियल में देखा गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos