पति का तमाशा और बेटे को छुपाने के आरोपों के बीच कुछ इस तरह मौज करती नजर आई श्वेता तिवारी, PHOTOS

Published : May 18, 2021, 11:34 AM IST

मुंबई. पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) का तमाशा और बेटे रेयांश को छुपाने के आरोपों के बीच श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों कैप टाउन में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग करने में बिजी हैं। वे यहां सिर्फ शूटिंग ही नहीं कर रही बल्कि लाइफ में चल रही इतनी प्रॉब्लम्स के बीच मौज-मस्ती भी कर रही है। श्वेता ने मस्ती करते अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे फिट और रॉकिंग स्टाइल में नजर आ रही हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली श्वेता इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर छाई हुई है। सामने आई फोटोज को देखकर उनकी फिट बॉडी का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

PREV
18
पति का तमाशा और बेटे को छुपाने के आरोपों के बीच कुछ इस तरह मौज करती नजर आई श्वेता तिवारी, PHOTOS

फोटोज में श्वेता के एब्स साफ तौर पर नजर आ रही हैं। उन्होंने क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट कैरी की है। फोटोज में श्वेता काफी एनर्जेटिक लग रही हैं। बता दें कि वे दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने खुद को खूब मेंटेन कर रखा है। 

28

आपको बता दें कि कैप टाउन जाने के बाद उनके पति अभिनव ने हंगामा मचा रखा है। अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाए है कि उन्होंने अपने बच्चे को अकेला एक होटल में छोड़ दिया है। बीते कुछ समय से वे लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपनी परेशानी बता रहे थे। इसके जवाब में श्वेता ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।

38

श्वेता तिवारी द्वारा शेयर इस वीडियो में अभिनव अपने बेटे को श्वेता की गोद से छिनते दिखाई दिए थे। ये वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग के चेयरपर्सन ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की जांच करने की अपील की थी। इसी बीच अभिनव मुंबई हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं। अपना बच्चा खोजने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की है।

48

अभिनव ने इस बात का खुलासा भी किया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद श्वेता को जल्द ही मुंबई वापस आना होगा। उन्होंने पोस्ट में लिखा- मैं मुंबई हाईकोर्ट को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हाईकोर्ट में मुझे अपनी बात रखने का मौका दिया। अब मैं हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ऑर्डर पब्लिश होने का इंतजार कर रहा हूं।

58

बता दें कि बेटे को छुपाने की बात पर श्वेता ने कहा था-मैंने अभिनव को फोन कर बताया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरी फैमिली के पास है। मेरी मां, मेरे रिलेटिव्स और बेटी पलक उसका ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा मैं वीडियो कॉल के जरिए बेटे के संपर्क में हूं।

68

श्वेता ने अभिनव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- मैंने अभिनव को सब कुछ बताया था। फिर भी मैं उसके पोस्ट किए वीडियो देखकर शॉक्ड हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इन सबके पीछे उसकी क्या मंशा है। वो हर रोज रेयांश से एक घंटे फोन पर बात करता है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे रोजाना आधे घंटे बेटे से बात करने की इजाजत दी है। वो इससे ज्यादा ही उससे बात करता है।

78

श्वेता ने कहा कि अभिनव ऐसा सिर्फ मेरी गैरमौजूदगी में फैमिली को परेशान करने के लिए कर रहा है। इतना ही नहीं श्वेता ने कहा है कि अभिनव अपने बच्चे की परवरिश के लिए एक पैसा भी नहीं देता है। वो एक गैरजिम्मेदार पिता है।
 

88

श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। दरअसल, अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।

Recommended Stories