बिग बॉस को लेकर बोलीं श्वेता तिवारी, नहीं कर सकते थे मेकअप, ले लिए जाते थे कपड़े भी
मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' की विनर रह चुकी श्वेता तिवारी ने शो के 13वें सीजन को लेकर कहा कि वो इसे फॉलो नहीं कर पा रही हैं। लेकिन, कई बार उन्होंने शो की जो झलक देखी है वो इन 10 सालों में बहुत बदल गई है। उनका कहना है कि जब वो इस शो का हिस्सा थीं, तो उन लोगों को मेकअप तक नहीं करने दिया जाता था और यहां तक कि कपड़े भी वापस ले लिए जाते थे। उन्हें कम कपड़ों में ही गुजारा करना पड़ता था।
दरअसल, श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक वेबसाइट के साथ बिग बॉस को लेकर बात की है। उनका कहना है कि पहले और अब के समय में काफी चीजें बदल गई हैं। जब वो इस शो का हिस्सा थीं तो उन्हें बाहर वालों से कोई संपर्क नहीं रखने दिया जाता था।
श्वेता तिवारी कहती हैं कि उन्हें मेकअप करने से मना कर दिया जाता था। उन्हें लिमिटेड कपड़े ही पहनने को कहा जाता था। बिग बॉस उन लोगों के कपड़े भी ले लिया करते थे और कहते थे कि इतने ही कपड़े पहनो, बाकी सब वापस दे दो, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने देखा है कि अब लोग बेहतर लग रहे हैं।
बिग बॉस के 13वें सीजन को लेकर श्वेता तिवारी कहती हैं कि अब तो कंटेस्टेंट्स को डिजाइनर कपड़े पहनने को मिल रहे हैं। अच्छा मेकअप हो रहा है। एक्ट्रेस का मानना है कि जब आप 24 घंटे दिख रहे हैं तो आपको बेहतर लगना चाहिए।
शो में दूसरे बदलाव को लेकर श्वेता कहती हैं कि उस वक्त में एक ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में आता था। इसके अलावा कोई अंदर नहीं आता था, लेकिन अब काफी लोग अंदर आते हैं। वे घरवालों को बाहर की जानकारी भी देते हैं।
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स को लेकर श्वेता तिवारी कहती हैं कि शो में रश्मि देसाई, विशाल आदित्य सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला को जानती हैं।
बहरहाल, श्वेता तिवारी अपने काम और सीरियल्स के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 2 कंटेस्टेंट रह चुके राजा चौधरी से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी और उनकी शादी महज 6 सालों में ही टूट गई थी। श्वेता तिवारी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था।
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की एक बेटी पलक तिवारी है। तलाक के बाद उनकी बेटी श्वेता के साथ ही रहती हैं। इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की थी। हालांकि, इनकी शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया था।