पति से अलग होने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहीं श्वेता तिवारी, बोलीं-घर में अकेली कमाने वाली हूं

Published : May 10, 2020, 09:21 AM IST

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के कई हिट शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए, जिसका उन्होंने डट कर सामना किया। अब वो अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से भी अलग रह रही हैं। अभिनव से सेप्रेशन को लेकर श्वेता तिवारी ने हाल ही में बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं।  

PREV
19
पति से अलग होने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहीं श्वेता तिवारी, बोलीं-घर में अकेली कमाने वाली हूं

हाल ही में एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए श्वेत तिवारी ने बताया कि उनके पास वक्त नहीं है कि वो पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें। 
 

29

श्वेता का कहना है कि उनकी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसके उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं। 
 

39

उन्हें कई लोगों को देखना है। वो तनाव में या गम में नहीं डूब सकती हैं। बेटी, बेटा पूरा घर श्वेता को ही देखना पड़ रहा है। घर में कमाने वाली सिर्फ वो ही हैं, इसलिए वो खुद को अपने घर की मर्द और औरत दोनों मानती हैं। 

49

श्वेता तिवारी को उनकी बेटी पलक का साथ मिल रहा है। मां श्वेता को लेकर पलक कहती हैं कि उनकी मां बहुत ही मजबूत महिला हैं। उनकी मां ही नहीं उन जैसी मजबूत महिलाओं को किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है। 

59

लेकिन पलक कहती हैं कि वो सबकुछ करेंगी, जो कि उन्हें करना चाहिए। पलक किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहीं। उन्होंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है। पलक कहती हैं कि श्वेता तिवारी को उन्होंने कभी कुछ गलत करते नहीं देखा और ऐसे इंसान को हर कोई अपने आप सपोर्ट करने लगता है।

69

बता दें, श्वेता तिवारी के हिस्से में 'कसौटी जिंदगी' जैसा बड़ा शो था, जिसमें वे लीड कैरेक्टर प्ले कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया। वो बिग बॉस में भी नजर आई थीं और जीत भी हासिल की थी। 

79

हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर प्रभावित रही है। पहले उन्होंने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। पर शादी के कुछ साल बाद ही उन्हें उस रिश्ते से अलग होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी, जो भी टूट गई है।
 

89

दोनों शादियों से श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं। पहली शादी से राजा चौधरी और दूसरी शादी से रेयांश कोहली है। दोनों ही शादियों में एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। 

99

 फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories