Bigg Boss: कम पड़ गईं रोटियां तो भिड़ गए दो कंटेस्टेंट, एक-दूजे को जमकर सुनाई खरी खोटी
मुंबई। बिग बॉस 13 को शुरू हुए अभी दो दिन भी नहीं बीते हैं, लेकिन घर में लड़ाई-झगड़े और तू-तू, मैं-मैं का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंगलवार रात को आने वाले एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसके मुताबिक, दूसरे दिन घर में जमकर झगड़ा होना है। दरअसल, टीवी के आदर्श बेटे की छवि रखने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को किचन में खाना बनाने की ड्यूटी मिली है। दिन-रात खाना बनाने और घरवालों को परोसने की वजह से सिद्धार्थ अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।
देवोलीना भट्टाचारजी और रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को किचन पार्टनर के तौर पर चुना है। ऐसे में सिद्धार्थ का ज्यादातर वक्त किचन में खाना बनाने में ही बीत जाता है। इसके बाद वो घरवालों को खाना भी परोसते हैं।
जब घर में सिद्धार्थ डे ने सिद्धार्थ शुक्ला का भी खाना खाने की कोशिश की तो सिद्धार्थ शुक्ला भड़क उठे। दरअसल, खाना बनने के बाद सिद्धार्थ डे ने अपने अलावा दूसरे के हिस्से की भी रोटियां खा लीं।
इसके बाद सिद्धार्थ डे ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा कि उनको सभी लोगों को एक जगह बैठाकर बराबर खाना डिस्ट्रीब्यूट करना चाहिए। इस पर शुक्ला भड़क जाते हैं और कहते हैं- तुझे मैं बता चुका हूं, बार-बार एक ही बात क्यों बोल रहा है।
इसके बाद सिद्धार्थ डे कहते हैं कि कंटेंट बनाने के लिए इस तरह की बात मत करो। यह सुनते ही सिद्धार्थ शुक्ला का पारा चढ़ गया। शुक्ला ने कहा- ''मुझे कंटेंट बनाने की जरूरत नहीं है। मैं तेरे को बोल चुका हूं कि अभी मत ले, साथ में बैठकर खाना बांट लेते हैं क्योंकि वो ज्यादा नहीं है। तू पूरा खाले, मुझे खाना ही नहीं है।''
इस पर सिद्धार्थ डे कहते हैं कि गुस्सा दिखाने की जरूरत नहीं है। तुम आराम से भी बात कर सकते हो। इस पर शुक्ला कहते हैं, तू स्मार्ट बन रहा है। अब ये बता रोटी कितनी खाएगा।