टूटी कलेक्टर साहब और आनंदी की जोड़ी, एक ने की आत्महत्या तो दूसरे को आया हार्ट अटैक, कभी टीवी का था फेमस कपल

मुंबई : टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे फेमस शो में से एक 'बालिका वधू' के दो किरदार आनंदी और शिव सभी के फेवरेट हुआ करते थे, लेकिन यह दोनों ही सितारे दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं। हम बात कर रहे हैं बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) उर्फ  आनंदी और शिव का किरदार निभाने वाले कलेक्टर साहब सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth shukla) की। जिन्होंने गुरुवार 2 सितंबर 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, उनका साथ निभाने वाली आनंदी ने 2016 में आत्महत्या कर ली थी। दोनों की मौत टेलीविजन जगत के लिए बेहद आश्चर्यजनक रही है। सिद्धार्थ की मौत के बाद से एक बार फिर आनंदी की मौत की खबर भी ताजा हो गई है और ऐसा कहा जा रहा है कि बालिका वधू की जोड़ी अब टूट गई है...

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2021 10:16 AM IST

17
टूटी कलेक्टर साहब और आनंदी की जोड़ी, एक ने की आत्महत्या तो दूसरे को आया हार्ट अटैक, कभी टीवी का था फेमस कपल

टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को बालिका वधू सीरियल से काफी फेम मिला था और वह घर-घर में सभी के फेवरेट हो गए थे। इस स्टार ने 2 सितंबर गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कहा दिया।

27

इसी के साथ टेलीविजन की फेमस जोड़ी रही आनंदी और कलेक्टर साहब इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए। दरअसल, बालिका वधू सीरियल में प्रत्युषा बनर्जी ने बड़ी आनंदी का किरदार निभाया था। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला शिव के रूप में इस सीरियल में नजर आए थे।

37

1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड कर लिया था। उनकी बॉडी घर के पंखे से लटकी मिली थी। कहा जाता है, कि उनकी मौत के पीछे की वजह उनका रिलेशन था। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं मिला था, इसलिए उनकी मौत एक रहस्य है।

47

वहीं, 5 साल बाद सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद फैंस कह रहे है, कि टेलीविजन और बालिक वधू की जोड़ी अब टूट गई है और स्वर्ग में दोनों एक साथ मिल गए हैं।

57

बता दें कि 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ है। मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है, कि सिद्धार्थ ने रात को सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं लेकिन उसके बाद वो उठे ही नहीं।
 

67

उनकी मौत के बाद टेलीविजन और फिल्म जगत में शौक की लहर है। 12 दिसंबर, 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने 2004 में टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरियल बालिका वधू से उन्होंने घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने दिल से दिल तक सीरियल और बिग बॉस 13 में भी भाग लिया था।

77

सिद्धार्थ की मौत से 1 महीने पहले ही 16 जुलाई को 'बालिका वधू' की दादी सा सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनकी मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos