झुका सिर, आंखों में उदासी लिए दौड़ते-भागते दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने पहुंचे TV स्टार्स

मुंबई. टीवी शोज सहित बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 40 साल की उम्र में गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत को लेकर कोई आशंका नहीं जताई गई है। सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करीब  ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा। उसके पहले उनकी बॉडी को मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस दौरान पूजा भी परफॉर्म की जाएगी। सिद्धार्थ की बॉडी को अस्पताल से घर लाने के लिए एम्बुलेंस पहुंच चुकी है। वहीं अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने टीवी सेलेब्स उनके घर पहुंचने लगे हैं। नीचे देखें कौन-कौन पहुंचा सिद्धार्थ शुल्का के घर, उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए...

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2021 7:01 AM IST
19
झुका सिर, आंखों में उदासी लिए दौड़ते-भागते दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने पहुंचे TV स्टार्स

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर ने टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक को हैरानी में डाल दिया है। फैन्स के साथ सेलेब्स भी इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार देर रात तक कई टीवी उनके घर शोक जताने पहुंचे थे।

29

शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा उनके घर से निकाली जाएगी। इसमें शामिल होने सेलेब्स पहुंचने लगे है। अर्जुन बिजलानी और अजीम रियाज को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया। 

39

अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने अजीम रियाज सिर झुकाए और आंखों में उदासी लिए नजर आए। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। 

49

दिव्यांका त्रिपाठी और रश्मि देसाई भी इस मौके पर नजर आए। दोनों ही एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी थी। दोनों ने ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।

59

वहीं, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी दौड़ते-भागते दोस्त सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- बहुत जल्दी दोस्त बहुत जल्दी, भगवान आपकी मम्मी को इस सदमे को बर्दाश्त करने की शक्ति दें। 

69

प्रिंस नरूला पत्नी युविका चौधरी के साथ सिद्धार्थ के घर पहुंचे। वहीं, ऐली गोनी भी अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे। वे काफी उदास नजर आ रहे थे।

79

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचे प्रिंस नरूला और ऐली गोनी ने एक-दूसरे को गले लगाकर सांत्वना दी। दोनों ही बेहन उदास नजर आए।

89

सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने सेलेब्स का आना शुरू हो गया है। सेलेब्स की चेहरों पर उदासी और गम साफ देखने को मिल रहा है।

99

आपको बता दें कि कूपर अस्पताल में एम्बुलेंस सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी को लेने पहुंच चुकी है। पूरी एम्बुलेंस को फूलों की माला से सजाया गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos