लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही सिद्धार्थ शुक्ला की लाइफ, जानें जिंदगी से जुड़े कुछ Unknown Facts

Published : Sep 02, 2021, 12:41 PM IST

मुंबई. बिग बॉस 13 (Big Boss 13) के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया है। 40 साल के सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने रात को सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं लेकिन उसके बाद वो उठे ही नहीं। बाद में अस्पताल की ओर से कहा गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बात उनकी जिंदगी की करें तो वो लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही। उनके अफेयर के चर्चे काफी रहे। हाल-फिलहाल उनका नाम शहनाज गिल से जोड़ा जा रहा था। आपको बता दें कि उनकी शुरुआत पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्‍कूल से हुई है। उफिर रचना संसद स्‍कूल से इंटीरियर डिजाइन में डिग्री ली है। नीचे पढ़े सिद्धर्थ शुक्ला की लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

PREV
16
लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही सिद्धार्थ शुक्ला की लाइफ, जानें जिंदगी से जुड़े कुछ Unknown Facts

मुंबई में 12 दिसंबर, 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी।

26

सिद्धार्थ को टेनिस और फुटबॉल खेलने में काफी इंटरेस्ट रहा है।  टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सिद्धार्थ मॉडलिंग किया करते थे। उनका नाम टीवी इंडस्ट्री की कई हीरोइनों से जुड़ा। इनमें आरती सिंह, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, शिल्पा शिंदे और स्मिता बंसल का नाम शामिल है।

36

रश्मि और सिद्धार्थ ने टीवी शो दिल से दिल तक में साथ काम किया था। दोनों इस सीरियल में पति और पत्नी बने थे। शो की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। खबर तो यह भी है कि दोनों ही एक दूसरे को डेट भी करते थे। लेकिन दोनों का प्यार नफरत में बदल गया। 

46

आरती सिंह से उनका नाम जुड़। खबरों की मानें तो दोनों के बीच अफेयर था। दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया था लेकिन दोनों ही किसी बात को लेकर अलग हो गए। बिग बॉस के घर में आरती ने रश्मि देसाई पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से ही सिद्धार्थ उन्हें इग्नोर करने लगे थे।

56

वहीं, उनका नाम शेफाली जरीवारा से जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो के बीच गहरा रिश्ता था लेकिन ये रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं चली। कुल मिलाकर सिद्धार्थ को लव स्टोरी किसी रिश्ते तक नहीं पहुंच पाई। हाल-फिहाल उनका नाम शहनाज गिल से जोड़ा रहा था। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था। 

66

घर में सबसे छोटे होने की वजह से सिद्धार्थ सभी के लाडले रहे। बिग बॉस में जाने के बाद उनकी बड़ी बहन ने एक इंटरव्‍यू में कहा था- सिद्धार्थ हमेशा ही 3 लोगों के पहरे में रहे हैं। उनकी 2 बड़ी बहने और मां की नजर हमेशा उन पर रही है और वे भी तीनों को ही सम्‍मान देते थे। 

Recommended Stories