हमारी अधूरी कहानी: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल करने वाले थे दिसंबर में शादी, लेकिन टूट गए सारे सपने

Published : Sep 04, 2021, 01:17 PM IST

मुंबई. टीवी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में अपना एक्टिंग का जौहर दिखाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला  (Sidharth Shukla) का 40 साल की उम्र में दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पर किया गया। उनको अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या टीवी सेलेब्स के साथ फैन्स भी पहुंचे थे। वहीं, उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaz Gill) भी इस दौरान बदहवास हालत में नजर आई। अभी भी शहनाज की हालत ठीक नहीं है और उनके घरवाले उनका खास ध्यान रख रहे हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि सिद्धार्थ-शहनाज इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले थे और कपल ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन सिद्धार्थ की मौत से यह सपना अधूरा ही रह गया। नीचे पढ़े दोनों की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...  

PREV
18
हमारी अधूरी कहानी: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल करने वाले थे दिसंबर में शादी, लेकिन टूट गए सारे सपने

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी 2019 में बिग बॉस 13  के घर से शुरू हुई थी। दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा कापी पसंद किया जाता था। वहीं, शहनाज को हमेशा से ही सिद्धार्थ को लेकर क्रेजी देखा गया। 

28

स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो कपल इसी साल दिसंबर में शादी करने की प्लानिंग कर रहा था। परिवार और दोस्तों ने इस दोनों की वेडिंग की जानकारी थी और शादी की तैयारिया भी शुरू कर दी थी।

38

रिपोर्ट्स की मानें तो परिवारवालों ने मुंबई में एक आलीशान होटल के साथ कमरों की बुकिंग, बैंक्वेट और शादी फंक्शन के लिए बातचीत कर रहे थे। खबरों की मानें तो 3-4 दिन के शादी फंक्शन की प्लानिंग भी थी।

48

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे अबू मलिक ने भी ईटाइम्स को इंटरव्यू में बताया था कि शहनाज चाहती थी कि मैं सिद्धार्थ से कहूं कि उससे शादी कर ले। अबू ने बताया था- सिद्धार्थ उससे बहुत प्यार करते थे। अगर शहनाज किसी एक दिन उनसे नाराज हो जाती थी, तो उनका पूरा दिन खराब हो जाता था।

58

बता दें कि जब दोनों बिग बॉस के घर में थे तभी से ही शहनाज, सिद्धार्थ की दीवानी थी। उन्होंने शो के दौरान ही यह बात कबूल कर ली थी कि वे सिद्धार्थ को लाइक करती है। 

68

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया था। शहनाज ज्यादातर वक्त सिद्धार्थ के साथ उनके घर पर ही बिताती थी। दोनों ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया था। 

78

शहनाज का सिद्धार्थ से लगाव इस कदर था कि उनके जाने का का गम वे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। ओशिवारा शमशान घाट पर सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के बाद शहनाज बेसुध हो जमीन पर गिर पड़ीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

88

बता दें कि सिद्धार्थ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे। वे जल्द ही एमटीवी के रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस का तीसरा सीजन होस्ट करने वाले थे। उन्होंने हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज साइन की थी। वहीं, सिडनाज की जोड़ी जल्द ही एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज में साथ नजर आने वाली थी। कई महीनों से खबरें थी कि वे ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आ सकते थे।

Recommended Stories