अस्पताल के बेड पर दिखीं टीवी की 'सिमर', पति ने इमोशनल पोस्ट लिख मांगी ठीक होने की दुआ

Published : Oct 04, 2019, 05:05 PM IST

मुंबई। टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' से फेमस हुई एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका के हसबैंड शोएब इब्राहिम ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो दीपिका का बुखार मापते नजर आए थे। 3 अक्टूबर को शोएब ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें दीपिका अस्पताल में नजर आ रही हैं। फोटो में दीपिका और शोएब की क्लोज बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। 

PREV
17
अस्पताल के बेड पर दिखीं टीवी की 'सिमर', पति ने इमोशनल पोस्ट लिख मांगी ठीक होने की दुआ
शोएब ने लिखी इमोशनल पोस्ट : शोएब इब्राहिम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बस अब जल्दी ठीक हो जाओ यार बच्चा....आप सब लोग दीपिका के जल्दी ठीक होने की दुआ करें। शोएब की इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं। सीरियल 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने लिखा- गेट वेल सून डियर। दुआ करते हैं तुम जल्द ठीक हो जाओ। वहीं एक्टर विकास कलंत्री ने कहा- गेट वेल सून दीपिका, ढेर सारा प्यार और दुआएं। वहीं कुछ लोग दीपिका के बीमार होने पर यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हो क्या गया है। दीपिका फिलहाल 'कहां हम कहां तुम' सीरियल में काम कर रही हैं। इस सीरियल को लेकर दीपिका काफी बिजी रहती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है।
27
6 साल पहले शुरू हुई थी दीपिका-शोएब की लवस्टोरी : दीपिका और शोएब की लव स्टोरी 2013 में तब शुरू हुई, जब शोएब ने 'ससुराल सिमर का' छोड़ दिया। एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने और उनके ब्वॉयफ्रेंड शोएब ने यह बात कबूल की थी कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
37
2018 में दीपिका ने शोएब के साथ पढ़ा निकाह : दीपिका कक्कड़ ने 22 फरवरी, 2018 को मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से निकाह किया। दीपिका ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वे 2019 में बेबी चाहती हैं।
47
शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपना चुकी हैं दीपिका : दीपिका ने शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है। उन्होंने शादी के बाद हसबैंड शोएब इब्राहिम और ससुराल वालों के साथ 2018 में अपनी पहली ईद भी मनाई थी। दीपिका ने इस मौके पर बताया था कि रोजा रखना उनके लिए मुश्किल नहीं रहा क्योंकि उन्होंने शादी से पहले भी रोजा रखा था।
57
दीपिका के दूसरे पति हैं शोएब इब्राहिम : बता दें कि दीपिका ने पहली शादी रौनक मेहता से की थी। दोनों ने 2013 में शादी की और जनवरी 2015 में कपल का तलाक हो गया था। इस पर दीपिका ने कहा था- "ऐसा जरूर नहीं कि हर लव मैरिज चले। इसमें इश्यूज हो सकते हैं। किसी भी रिश्ते का टूटना दर्दनाक है। यही मेरे साथ भी हुआ। पेरेंट्स मेरे सपोर्ट में थे और शोएब ने मुझे इस कठिन समय से उबरने में मेरी मदद की।''
67
इन सीरियल में काम कर चुकीं दीपिका : दीपिका कक्कड़ ने 'नीर बहे तेरे नैना देवी' सीरियल से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उन्हें पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है। सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में दीपिका कक्कड़, सोनाक्षी रस्तोगी का किरदार निभा रही हैं जो एक एक्ट्रेस है।
77
पति शोएब इब्राहिम के साथ दीपिका कक्कड़।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories