2 बेटियों और 1 बेटे की मां हैं Smriti Irani, बर्थडे से हफ्तेभर पहले इन्हें बनाया था हमसफर, PHOTOS

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं। स्मृति ईरानी ने 16 मार्च, 2001 को पारसी बिजनेसमैन से शादी की थी। बता दें कि स्मृति ने अपने बर्थडे (23 मार्च) से ठीक हफ्तेभर पहले जुबिन ईरानी को हमसफर बनाया था। स्मृति की वेडिंग एनिवर्सरी पर उनकी दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बधाई देते हुए कपल का एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो के साथ ही एकता कपूर ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी लव बर्ड्स। इसके साथ ही एकता ने हार्ट के इमोजी भी बनाए हैं। बता दें कि स्मृति ईरानी फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं और केंद्र में मंत्री हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 1:03 PM IST / Updated: Mar 20 2021, 11:05 AM IST
111
2 बेटियों और 1 बेटे की मां हैं Smriti Irani, बर्थडे से हफ्तेभर पहले इन्हें बनाया था हमसफर, PHOTOS

अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर खुद स्मृति ईरानी ने एक पोस्ट करते हुए पति को बधाई दी है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर स्मृति ने पुरानी फोटोज से बनी एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें बैकग्राउंड में बजते गाने के साथ स्मृति पति जुबिन के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा- दोस्ती, रोमांच और धमाल के 20 साल। 
 

211

बता दें कि शादी के बाद स्मृति ईरानी के बेटे जोहर का जन्म 2001 में उस वक्त हुआ था, जब वो सीरियल  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग कर रही थीं। इसके दो साल बाद 2003 में स्मृति बेटी जोइश की मां बनीं।
 

311

स्मृति ईरानी की एक सौतेली बेटी भी है। दरअसल, जुबिन ने स्मृति से पहले मोना ईरानी से शादी की थी। मोना से उन्हें शनेल नाम की बेटी है, जो अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही है।
 

411

पंजाबी पिता और असमिया मां की बेटी स्मृति के घर की आर्थ‍िक स्थ‍ित‍ि ठीक नहीं थी। पिता कुरियर कंपनी चलाते थे। स्मृति ने स्कूल की पढ़ाई के बाद करसपोंडेंस से बी-कॉम की पढ़ाई शुरू की, लेकिन पूरी नहीं कर सकी थीं।

511

पिता की मदद के लिए वह दिल्ली में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने लगीं। इसी दौरान उन्हें किसी ने मुंबई में किस्मत आजमाने की सलाह दी। इसके बाद वो मुंबई आ गईं। यहां 1998 में उन्होंने मिस इंडिया के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं, लेकिन पिता ने कॉन्टेस्ट में भाग लेने से मना कर दिया। 

611

आखिर में मां ने साथ दिया। मां ने किसी तरह पैसों का इंतजाम करके स्मृति को दिया। स्मृति कॉन्टेस्ट में फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन जीत नहीं पाईं। मां को पैसे लौटाने के लिए स्मृति ने नौकरी ढूंढनी शुरू की। जेट एअरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट पद के लिए अप्लाई किया, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। कई मॉडलिंग ऑडिशन में भी रिजेक्ट हुईं। इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट जॉब की।

711

साल 2000 में स्मृति ने सीरियल 'आतिश' और 'हम हैं कल आज और कल' से छोटे परदे पर एंट्री ली। दोनों ही सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होते थे। हालांकि, उन्हें पहचान एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली। 

811

इस सीरियल में उनके द्वारा निभाया गया तुलसी का किरदार काफी पसंद किया गया और वे घर-घर में इसी नाम से एक आदर्श बहू के रूप में जानी जाने लगी। इस शो के लिए उन्होंने पांच इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, चार इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। 

911

स्मृति ईरानी बचपन से ही आरएसएस का हिस्सा रही हैं। उनके दादाजी RSS स्वयंसेवक थे और मां जनसंघी। 2003 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद स्मृति 2004 में महाराष्ट्र यूथ विंग की वाइस-प्रेसिडेंट बनीं।
 

1011

2004 में स्मृति ईरानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। साल 2010 में स्मृति बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनीं।

1111

साल 2014 में बीजेपी ने उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से आम चुनाव में उतारा। इस बार भी वे जीतने में असफल रहीं। इसके बाद 2019 में बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर अमेठी से ही लोकसभा का चुनाव लड़ाया और इस बार उन्होंने राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में शिकस्त दे दी। स्मृति ईरानी फिलहाल भारत सरकार में कपड़ा मंत्रालय के अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भी संभाल रही हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos