TV शोज में इश्क फरमाने वाली ये जोड़ियां रियल लाइफ में है दुश्मन, एक-दूसरे को देखना तक नहीं करते पसंद

मुंबई. ग्लैमर इंडस्ट्री में लोग जितनी जल्दी दोस्ती करते हैं, उतनी ही जल्दी उनके दुश्मन भी बन जाते हैं। टीवी शोज के स्टार्स को लोग देखने के लिए इतने आदी हो जाते हैं कि इन एक्टर्स को असल जिंदगी में भी वैसा ही देखना चाहते हैं, जैसे कि ये स्क्रीन नजर आते हैं। बता दें कि शोज में सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले ये स्टार्स रियल लाइफ में एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, स्क्रीन पर इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलती है। नीचे पढ़ें ऐसे कौन-कौन स्टार्स हैं, जो रियल लाइफ में एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते...

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2021 10:36 AM IST
18
TV शोज में इश्क फरमाने वाली ये जोड़ियां रियल लाइफ में है दुश्मन, एक-दूसरे को देखना तक नहीं करते पसंद

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा शो में पति-पत्नी का रोल कर रहे सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरों की मानें तो अनुपमा सेट पर दोनों स्टार्स के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है। 

28

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और नैतिक के रोल में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले हिना खान और करन मेहरा ऑनस्क्रीन जितना एक-दूसरे से प्यार करते थे, रियल लाइफ में उतना ही दोनों एक-दूसरे से नफरत करते थे। खबरों की मानें तो हिना की वजह से ही करन ने इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था।

38

टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में भगवान शिव और माता पार्वती का किरदार निभाने वाले मोहित रैना और सोनारिका भदौरिया रियल लाइफ में एक-दूसरे देखना तक पसंद नहीं करते हैं। 

48

तोरल रासपुत्रा और सिद्धार्थ शुक्ला भी शो बालिक वधू के सेट पर आपसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर खूब सुर्खियों बंटोर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच कभी भी को-स्टार के तौर पर बात नहीं हुई। इतना ही नहीं दोनों अपने सीन का रिहर्सल भी साथ नहीं करते थे।
 

58

शो ये है मोहब्बतें से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले करन पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी रियल लाइफ में एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते। इस शो के सेट पर दोनों एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते थे।

68

टीवी शो दीया और बाती हम के जरिए दीपिका सिंह और अनस राशिद ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। शो में दोनों ने संध्या और सूरज का रोल प्ले कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। लेकिन ऑफस्क्रीन ये एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। खबरों की मानें तो शो के सेट पर रोमांटिक सीन सूट करते हुए दीपिका ने अनस को जोरदार थप्पड़ तक मार दिया था।

78

मोस्ट पॉपुलर शो मधुबाला में सात जन्मों तक सात रहने का वादा करने वाले विवियन डीसना और दृष्टि धामी का भी यही हाल था। दोनों सेट पर शूटिंग के बाद एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना पंसंद करते थे।

88

टीवी सीरियल जोधा अकबर में लीड रोल प्ले करने वाले रजत टोकस और परिधि शर्मा के बीच कम कॉन्ट्रोवर्सी नहीं रही। रिपोर्ट्स की मानें तो नौबत यहां तक आ गई थी कि दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना नहीं चाहते थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos