नहीं की कपिल शर्मा शो की 'विद्यावति' ने इस कॉमेडियन से सगाई, बताया वायरल हो रही PHOTOS का सच

Published : Apr 18, 2021, 11:51 AM IST

मुंबई. कॉमेडी नाइट्स विद कपल में विद्यावति के रोल प्ले करने वाली पॉपलुर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने ब्वॉयफ्रेंड संकेत भोसले (Sanket Bhosle) के साथ अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म करते हुए रोमांटिक फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने फैन्स को बताया कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि, सुगंधा और संकेत ने जो फोटो शेयर की, उससे फैन्स को यह लगा कि दोनों ने सगाई कर ली हैं, लेकिन सुगंधा ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि ये फोटोज प्री-वेडिंग फोटोशूट की है। अभी दोनों ने सगाई नहीं की है।

PREV
17
नहीं की कपिल शर्मा शो की 'विद्यावति' ने इस कॉमेडियन से सगाई, बताया वायरल हो रही PHOTOS का सच

उन्होंने संकेत के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा- फॉरएवर डॉ. संकेत। इसके साथ उन्होंने लव, गेटिंग मैरिड जैसे शब्दों को हैशटैग किया है। इसी तरह संकेत ने भी रोमांटिक फोटो शेयर की है और सुगंधा को टैग करते हुए लिखा- मेरी सनशाइन मिल गई।

27

स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में सुगंधा ने कहा है कि जो फोटोज उन्होंने और संकेत ने शेयर की हैं, वह सगाई की नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने संकेत संग अपने रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की है।

37

सुगंधा ने कहा- जो फोटोज हैं वे प्री-वेडिंग फोटोशूट की हैं। हमें अभी सगाई करना है। जालंधर, पंजाब में 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। यहां मेरा घर भी है। मैं जालंधर की ही रहने वाली हूं।

47

उन्होंने बताया कि सगाई और शादी दोनों ही एक ही दिन होंगी। इस सेलिब्रेशन में केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे। कोरोना को देखते हुए ज्यादा लोग इसमें नहीं बुलाए गए हैं। यह काफी प्राइवेट सेलिब्रेशन होगा। इसके अलावा संकेत संग रिलेशनशिप पर बात करते हुए सुगंधा ने कहा कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है और संकेत इसके डॉक्टर हैं।

57

बता दें सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं। कभी भी सुगंधा और संकेत ने अपनी डेटिंग की खबरों पर बात नहीं की।  दोनों का अपना रिलेशन सीक्रेट रखना ही पसंद रहा। दोनों एक साथ कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।

67


डॉ. संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर भी हैं और कॉमेडियन भी। उन्हें द कपिल शर्मा शो में संजय दत्त की मिमिक्री करते देखा जा चुका है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- बचपन से ही मुझे मिमिक्री करने का शौक है। लोग दिवाली- होली में नए कपड़े खरीदते थे और मैं हम आपके हैं कौन की ड्रेस, खलनायक की कैदी वाली ड्रेस और वकील की ड्रेस खरीद कर पहना करता था।

77

उन्होंने बताया था- मेरे पेरेंट्स को भी मेरी ये हरकत अच्छी लगती थी और वो मुझे ऐसे कपड़े पहना कर फैमिली फंक्शन में ले जाते थे। लेकिन लाइफ में पढ़ाई भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए मेरे डैडी ने कहा पहले पढ़ाई पूरी करो फिर जो मन हो वो करना। तो मैंने एमबीबीएस किया है। उसके बाद मैंने डर्मोलोजिस्ट की पढ़ाई की। साथ ही स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी हूं।

Recommended Stories