डॉ. संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर भी हैं और कॉमेडियन भी। उन्हें द कपिल शर्मा शो में संजय दत्त की मिमिक्री करते देखा जा चुका है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- बचपन से ही मुझे मिमिक्री करने का शौक है। लोग दिवाली- होली में नए कपड़े खरीदते थे और मैं हम आपके हैं कौन की ड्रेस, खलनायक की कैदी वाली ड्रेस और वकील की ड्रेस खरीद कर पहना करता था।