कभी ऐसी दिखती थी The Kapil Sharma Show की स्टारकास्ट, अमेजिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ जाएंगे होश

Published : Jun 10, 2021, 02:14 PM ISTUpdated : Jun 10, 2021, 05:43 PM IST

मुंबई. लंबे समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो (The Kapil Sharma Show) द कपिल शर्मा छोटे पर्दे नदारद है। लेकिन अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। अब शो नए अंदाज में आने वाला है। शो अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट की मानें तो शो के ऑन एयर होने का खुलासा हुआ है। बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए डेढ़ महीने बाद शो लॉन्च होने वाला है। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार शो में कई बदलाव नजर आएंगे। फॉर्मेट और नई टीम के साथ शो और भी मजेदार होने वाला है। खबरों की मानें तो शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। नए सीजन में कई और चेहरे भी नजर आएंगे। कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी स्टार्स शो का हिस्सा बने रहेंगे। इनमें भारती सिंह (Bharti Singh), कीकू शारदा (Kiku Sharda), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) शामिल हैं। आपको बता दें कि वक्त के साथ शो की स्टारकास्ट में अमेजिंग चेंज देखने को मिल रहा है। नीचे देखिए द कपिल शर्मा शो में काम करने वाले कॉमेडियन के लुक में कितना बदलाव आया...

PREV
17
कभी ऐसी दिखती थी The Kapil Sharma Show की स्टारकास्ट, अमेजिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ जाएंगे होश

शो में लीड रोल निभा रहे कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो मई में नए अंदाज में वापसी करने वाला है। उन्होंने ये कहा था कि इस बार शो और भी स्पेशल और मजेदार होगा। शो का सेट भी चेंज होगा लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई और शूटिंग को आगे बढ़ाना पड़ा। शो अब जुलाई में शुरू होगा।

27

गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है। समय के साथ-साथ कृष्णा और भी स्मार्ट और हैंडसम दिखने लगे हैं। 

37

किकू शारदा के पहले और अभी के लुक को देखे तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा। डहां पहले वे काफी दुबले हुआ करते थे वहीं अब उनका वजन काफी बढ़ गया है। 

47

कपिल शर्मा आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर नाम है। कपिल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया। तब से लेकर अब तक उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। वे अब काफी हैंडसम नजर आते हैं।

57

सुमोना चक्रवर्ती पहले के मुकाबले अब काफी खूबसूरत दिखने लगी है। कपिल के शो के अलावा उन्होंने कई और टीवी शोज में भी काम किया है। 

67

कॉमेडियन भारती सिंह के लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। पहले के मुकाबले वे काफी खूबसूरत जिखने लगी है। उनके वजन भी थोड़ा कम हो गया है।

77

शो में चंदू चायवाला का रोल प्ले करने वाले चंदन प्रभाकर पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके है लेकिन उन्हें असली पहचान कपिल के शो से ही मिली। उनके लुक में काफी बदलाव देखने को मिलता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories