मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो इश्कबाज की एक्ट्रेस रही सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) 32 साल की हो गई है। सुरभि का जन्म 11 सितंबर, 1989 को मुंबई में हुआ था। कई सीरियलों में काम करने वाली सुरभि को असली पहचान इश्कबाज में अनिका का रोल प्ले कर मिली। अनिका ने इस सीरियल में ओबेरॉय फैमिली की बहू यानी शिवाय सिंह ओबेरॉय (नकुल मेहता) की वाइफ का रोल प्ले किा था। टीवी पर बहू का किरदार निभाने वाली सुरभि रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और हॉट है। उनका इंस्टाग्राम बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है। सिगरेट के कश लगाने में माहिर सुरभि कारपोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं। नीचे पढ़े सुरभि चंदना की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...