45 साल की पॉपुलर TV एक्ट्रेस 7 महीने से छुपाए थी मां बनने की बात, अब सामने आकर बताई बड़ी वजह

Published : Jul 24, 2022, 09:08 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष (Sangeeta Ghosh) मां बन गई हैं। हालांकि, इस बात को 7 महीने हो गए हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने अब इसका खुलासा किया है।  शनिवार को संगीता ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, "देर आई, दुरुस्त आई। एक कॉलिंग, जिसका मैं विरोध नहीं कर सकी।" इसके साथ उन्होंने बेटी के नाम का खुलासा करते हुए लिखा है कि वे देवी राठौड़ की मां बन गई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संगीता ने 7 महीने तक यह बात सबसे छुपाकर क्यों रखी? इसकी वजह खुद संगीता ने एक बातचीत में बताई है। पढ़िए संगीता ने क्या बताई बेटी के जन्म की बात छुपाए रखने की वजह....

PREV
17
45 साल की पॉपुलर TV एक्ट्रेस 7 महीने से छुपाए थी मां बनने की बात, अब सामने आकर बताई बड़ी वजह

संगीता ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, "देवी का जन्म पिछले साल 25 दिसंबर को हुआ था। यह तनाव भरा वक्त था। क्योंकि वह प्री-मैच्योर बेबी थी और 15 दिन के लिए एनआईसीयू में भर्ती थी। ऐसा नहीं है कि हमने यह बात छुपाई, बल्कि हमने तय किया था कि सही समय आने पर हम इस बारे में बात करेंगे।"

27

संगीता ने इस बातचीत में यह भी बताया कि 2015 में उनका मिसकैरेज हो गया था और इसके बाद वे बुरी तरह डर गई थीं।

37

बकौल संगीता, "मैं बता नहीं सकती कि वह कितना बुरा अनुभव था। मैं यकीन नहीं कर सकती और बस यह सोचती रहती थी  कि मेरे साथ ऐसा कैसे हो गया। ज़रा कल्पना कीजिए कि आपके भातर जो जिंदगी पनप रही हो और अचानक वह खत्म हो जाए तो आप पर क्या बीतेगी।"

47

संगीता के मुताबिक़, मिसकैरेज के बाद वे सीरियल 'परवरिश सीजन 2' की शूटिंग में व्यस्त हो गईं। उन्होंने बताया, "मुझे कॉन्फिडेंस और एप्रीसिएशन की जरूरत थी। इसलिए मैं काम में व्यस्त हो गई। फिर महामारी (कोरोना) आ गई और पति ने फिर से फैमिली बढ़ाने का टॉपिक छेड़ दिया। मैं बहुत डरी हुई थी। लेकिन उनकी बहुत इच्छा थी। इसलिए हमने प्लानिंग की। हमने किसी को नहीं बताया, क्योंकि मैं चिंतित और डरी हुई थी। हमने अपनी मांओं को 6-7 महीने बाद बताया।"

57

संगीता की मानें तो अब वे काम पर लौट आई हैं और अपने शो 'स्वर्ण घर' की शूटिंग कर रही हैं। उन्हें अपनी बच्ची को घर छोड़कर काम पर जाना अच्छा नहीं लग रहा था। लेकिन पति ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि बेटी की देखभाल वे कर लेंगे। 

67

45 साल की शादी 2011 में पोलो प्लेयर राजवी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ से हुई थी। बात संगीता के करियर की करें तो वे 10 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। उन्होंने 'हम हिन्दुस्तानी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

77

संगीता ने 'देश में निकला होगा चांद', 'कहता है दिल जी ले ज़रा', 'परवरिश सीजन ', 'रिश्तों का चक्रव्यूह' और 'दिव्य शक्ति' जैसे सीरियल्स में काम किया है। फिलहाल, वे 'स्वर्ण घर' में लीड (स्वर्ण बेदी) रोल निभा रही हैं। 

और पढ़ें...

हिमेश रेशमिया की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द: 37 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा, जिसे याद कर वो अब भी रो पड़ते हैं

रणवीर सिंह के फोटोशूट को न्यूड कहा तो भड़कीं राखी सावंत, नंगी आंखें, बंदर..पता नहीं क्या क्या कह डाला

LIGER: ट्रेलर लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह ने सरेआम उड़ा दिया मजाक

पार्टी में ड्रिंक करती दिखी अजय देवगन की 19 साल की बेटी, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बोलो जुबां केसरी

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories