तारक मेहता के एक्टर की बिल्डिंग में एक साथ मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, फौरन सील करनी पड़ी इमारत

मुंबई। कोरोना वायरस भारत समेत दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6 हजार के पास पहुंच गई है। कनिका कपूर और चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर व उनकी दोनों बेटियों के पॉजिटिव मिलने के बाद बॉलीवुड में भी दहशत है। इसी बीच, टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया की बिल्डिंग में 3 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 8:22 AM IST

17
तारक मेहता के एक्टर की बिल्डिंग में एक साथ मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, फौरन सील करनी पड़ी इमारत
तन्मय मुंबई के कांदिवली एरिया में स्थित राज अपार्टमेंट में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है और इसमें मौजूद सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने के आदेश दिए गए हैं।
27
एक इंटरव्यू में तन्मय वेकारिया ने कहा है कि "सिक्योरिटी के लोग हमारी मदद कर रहे हैं लेकिन ना ही किसी को इस बिल्डिंग के आसपास आने की अनुमति है और ना ही किसी को यहां से बाहर जाने की परमिशन दी गई है। हम सभी लोग पूरी तरह से बंद हैं।
37
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग में भी एक शख्स का कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद उस बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था। अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा गया है।
47
अंकिता लोखंडे के बाद 'बेहद 2' के एक्टर शिविन नारंग की बिल्डिंग को भी सील किया जा चुका है। इस बिल्डिंग में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। शिविन मलाड वेस्ट के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। कोरोना वायरस के लिए बीएमसी ने इसे संक्रमित जोन घोषित किया है।
57
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सभी शूटिंग्स, शोज और इवेंट कैंसिल किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते केस देखकर फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता है फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग कब से शुरू हो पाएगी।
67
लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन समेत कई चैनल्स ने अपने पुराने और सुपरहिट शोज को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है। दूरदर्शन पर इस समय 'रामायण', 'महाभारत', 'शक्तिमान', श्रीमान-श्रीमती, चाणक्य और 'अलिफ लैला' जैसे शोज देखे जा सकते हैं।
77
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक संक्रमण के 6700 से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं, 227 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 809 केस सामने आए हैं। वहीं, 46 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में अब तक 635 लोग ठीक हो चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos