TMKOC की दयाभाभी ने 6 साल पहले इस चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी, शो छोड़ अब संभाल रही बेटी और परिवार

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाभाभी (Daya Bhabhi) का रोल प्ले करने वाली दिशा वाकाणी (Disha Vakani) की शादी को 6 साल हो गए है। 24 नवंबर, 2015 को उन्होंने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर परीहा के साथ सात फेरे लिए थे। यह पूरी तरह प्राइवेट अफेयर था, जिसमें दिशा और मयूर के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स के अलावा 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर असित मोदी मौजूद थे। शादी के दो दिन बाद दिशा ने मुंबई में अपने फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन रखा था। इसमें शो की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। अमित भट्ट (Amit Bhatt) पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे। वहीं, शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha), सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi), गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) और श्याम पाठक (Shyam Pathak) सहित सभी अपनी-अपनी रियल फैमिली के साथ नजर आए थे। नीचे देखें दिशा वकाणी की शादी की कुछ अनसीन फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 4:29 AM IST
18
TMKOC की दयाभाभी ने 6 साल पहले इस चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी, शो छोड़ अब संभाल रही बेटी और परिवार

आपको बता दें कि दिशा ने 37 साल की उम्र में शादी करने का फैसला लिया था और शादी के बाद वे शो में नजर नहीं आई। अब वे अपनी बेटी और परिवार के साथ बिजी रहती है।

28

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन अपनी एक्टिंग के कारण बेहद फेमस हो चुकी हैं। 43 साल की दिशा वकाणी यानी दया बेन का जन्म गुजरात में हुआ। 

38

दिशा शुरू से ही एक्टिंग से जुड़ी हुई है। बता दें कि उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। दया बेन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत स्ट्रगल करन पड़ा था। उन्होंने कई सीरियल्स में फ्री में भी काम किया

48

दिशा वकाणी की शादी नवंबर, 2015 में हुई। उन्होंने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर परीहा के साथ सात फेरे लिए। 2017 में उन्होंने एक बेटी को भी जन्म दिया। 

58

कपल की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प थी। एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने बताया कि हम दोनों की मुलाकात किसी के जरिए नहीं हुई थी। एक कॉमन चीज थी जिसके जरिए हम मिले और फिर थोड़े समय तक दोनों मिलते रहें। इसके बाद शादी करने का फैसला लिया।

68

दिशा वकाणी ने शुरुआती दौर में बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। 

78

बता दें कि दिशा वकाणी ने शाहरुख खान की देवदास, आमिर खान की मंगल पांडे : द राइजिंग, सी कंपनी और ऋतिक रोशन की जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

88

शादी के बाद से ही दिशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आ रही है। हालांकि, शो के प्रोड्यूसर कई बार उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
Salim Khan Birthday: कुछ ऐसी है Salman Khan के पापा की फैमिली, हर मजहब के लोग हैं परिवार का हिस्सा

Salim Khan Birthday : जब Salman Khan ने Arbaaz संग मिल जला दी पापा की सैलरी, भड़के सलीम खान ने सिखाया था सबक

मंगलसूत्र, सिंदूर और बिना मेकअप दिखी नई दुल्हन Shraddha Arya, इन्हें देखते ही छुपाया चेहरा, ये भी आए नजर

Sajid Khan birthday: कॉन्ट्रोवर्शियल किंग के नाम से फेमस है Farah Khan का भाई, फंसा इन विवादों में

क्या आपको याद है Ajay Devgn की पहली हीरोइन, 30 साल में इतना बदल गया लुक, Hema Malini की है रिश्तेदार

पापा के खिलाफ जाकर Ajay Devgn से शादी करने का Kajol ने लिया था फैसला, फिर झेलना पड़ा था बहुत कुछ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos