नवीना इश्कबाज, यहां मैं घर-घर खेली, लव यू जिंदगी, राम मिलाए जोड़ी, क्या हुआ तेरा वादा, पिया का घर प्यारा लगे, कुमकुम भाग्य, सजन रे झूठ मत बोलो, जीनी और जूजू, बालवीर, ये है मोहब्बतें, सुमित संभाल लेगा और सावधान इंडिया सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं।