तारक मेहता की एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन पर भावुक पोस्ट लिखते हुए बयां किया दर्द

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर सारा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नवीना बोले पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नवीना के पिता वीरेंद्र बोले का निधन हो गया है। नवीना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की। बता दें कि नवीना ने सीआईडी, मिले जब हम तुम, सपना बाबुल का बिदाई, अदालत और लव यू जिंदगी समेत कई सीरियल्स में काम किया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 1:05 PM
19
तारक मेहता की एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन पर भावुक पोस्ट लिखते हुए बयां किया दर्द

नवीना ने अपने पिता की एक फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी। इस पोस्ट के जरिए पापा को अंतिम विदाई देते हुए नवीना ने कहा कि वो अपने पापा के साथ ज्यादा वक्त ना बिता सकीं। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी कीमार्या की ओर से लिखा कि वो अपने नानू को कभी नहीं भुला पाएगी।

29

पापा को याद करते हुए नवीना ने लिखा, इस समय मेरे भीतर भावनाओं के भंवर के साथ न्याय करने वाले कोई भी शब्द नहीं हो सकते हैं। बस उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी हों, यहां से ज्यादा खुशहाली और शांति में हों। वहां कोई डर, कोई दर्द आपको छू भी न सके।

39

नवीना ने आगे लिखा,  मैं जानती हूं कि आप हमेशा ऊपर से हमें देखकर मुस्कुराओगे। मुझे अफसोस है कि आपके साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाई और आपको वो प्यार नहीं दे सकी जिसकी आपको जरूरत थी। लेकिन पता है कि आप जहां भी हो मैं आपको दिल की गहराइयों से याद करूंगी। 

49

नवीना ने आगे कहा, 'किम्मी अपने नानू को कभी नहीं भूल पाएगी। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। अनंत काल तक और उससे भी आगे। लव यू सो मच पापा। सोशल मीडिया पर नवीना बोले का अपने पिता के लिए लिखा यह भावुक पोस्ट वायरल हो रही है।

59

नवीना बोले ने एक्टर-प्रोड्यूसर करन जीत से शादी की है। दोनों ने मार्च, 2017 में शादी की। नवीना की एक बेटी है, जिसका नाम कीमार्या है। 

69

नवीना इश्कबाज, यहां मैं घर-घर खेली, लव यू जिंदगी, राम मिलाए जोड़ी, क्या हुआ तेरा वादा, पिया का घर प्यारा लगे, कुमकुम भाग्य, सजन रे झूठ मत बोलो, जीनी और जूजू, बालवीर, ये है मोहब्बतें, सुमित संभाल लेगा और सावधान इंडिया सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

79

नवीना बोले फिलहाल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सारा नाम की साइकेट्रिस्ट के रोल में नजर आ रही हैं। सारा शो में डॉक्टर हाथी की दोस्त हैं, जो कि जेठालाल की नींद की परेशानी दूर करेंगी। 

89

पति और बेटी के साथ नवीना बोले।

99

नवीना बोले।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos