ढाई महीने के बेटे को सीने से लगाए नजर आई तारक मेहता की एक्ट्रेस, हर पल रखती है नजरों के सामने
मुंबई. टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इसके सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग से टीवी की दुनिया में अलग ही पहचान बना ली है। इन सबसे अलग शो की एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ढाई महीने पहले यानी 27 नवंबर को मां बनी थी। उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने लाडले के साथ फोटोशूट करवाया है। उन्होंने बेटे के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में प्रिया बेटे को सीने लगाए नजर आ रही है। कुछ फोटोज में वे लाडले को किस और दुलार करती भी दिख रही है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 5:03 PM / Updated: Feb 21 2020, 10:25 AM IST
बेटे के साथ फोटो शेयर प्रिया ने कैप्शन लिखा- You are my happy place you are my happy space 💞 #ardaasrajda #motherson 📸.
आपको बता दें कि प्रिया शादी के 8 साल बाद मां बनी है। वे एक पल के लिए भी बेटे को अपनी नजरों से दूर करना चाहती है।
प्रिया ने ने बेटे और पति मालव के साथ फोटोशूट भी करवाया है। फोटोशूट की सभी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
बेटे होने की खुशी को सबके साथ शेयर करते हुए प्रिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारा घर इन दो कदमों की वजह से और बढ़ गया। एक बेबी ब्वॉय, हम खुशी से फूले नहीं समाए हैं। 27 नवंबर को इस नन्हे एंजल के आने की बात बताते हुए काफी खुशी हो रही है।"
बता दें कि शो के सेट पर ही प्रिया और मालव की एक दूसरे से दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा।
दोनों ने 19 नवबंर 2011 में शादी की थी। कुछ दिनों पहले प्रिया और उनके पति मालव वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचे थे।
मालव से शादी करने के 8 साल बाद प्रिया मां बनी है। जब वे प्रेग्नेंट हुई थी तो उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी।
उन्होंने जन्माष्टमी पर फोटो शेयर कर लिखा था- 'दस छोटी उंगलियां, दस छोटे पांव ... प्यार और अनुग्रह के साथ, हमारा परिवार बढ़ता है ... यह घोषणा करने के लिए आज के दिन से बेहतर कोई नहीं हो सकता ... हैप्पी जन्माष्टमी।'
प्रिया आहूजा अब तक हॉन्टेड नाइट्स और छज्जे-छज्जे का प्यार जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।