अब 'तारक मेहता...' की माधवी भाभी की बिल्डिंग भी कोरोना के चलते सील, 14 दिन से है घर में कैद

मुंबई. धीरे-धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कई सेलेब्स की बिल्डिंग्स को कोरोना के चलते सील कर दिया गया है। खबरों की मानें तो टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया। सोनालिका कांदीवली ईस्ट में बने एक अपार्टमेंट में रहती हैं। ज्यादातर सेलेब्स कोरोना को लेकर डरे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 7:39 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 10:04 AM IST

17
अब 'तारक मेहता...' की माधवी भाभी की बिल्डिंग भी कोरोना के चलते सील, 14 दिन से है घर में कैद
इसके पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया की बिल्डिंग में 3 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। उनकी बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है।
27
सोनालिका ने एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉटब्वॉय को बताया- हम लोग 27 मार्च से अपने अपने घर में बंद हैं और हमको क्वारंटीन में रहने के लिए बोला गया है। पिछले 14 दिनों से सोनालिका और उनका परिवार कोरोना वायरस की मार झेल रहा है।
37
तन्मय मुंबई के कांदिवली एरिया में स्थित राज अपार्टमेंट में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है और इसमें मौजूद सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने के आदेश दिए गए हैं।
47
टीवी एक्टर शिविन नारंग की बिल्डिंग को भी सील किया जा चुका है और उनको 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। रोजाना सामने आ रहे मामलों को देखकर कहा जा सकता है कि टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स के आसपास लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही चले जा रहे हैं।
57
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग में भी एक शख्स का कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद उस बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था। अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा गया है।
67
कोरोना वायरस के चलते टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री ठप्प पड़ गई है। पहले केवल 31 मार्च तक शूटिंग पर रोक लगाई गई थी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखकर इस तारीख को आगे अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
77
लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन समेत कई चैनल्स ने अपने पुराने और सुपरहिट शोज को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है। दूरदर्शन पर इस समय 'रामायण', 'महाभारत', 'शक्तिमान', श्रीमान-श्रीमती, चाणक्य और 'अलिफ लैला' जैसे शोज देखे जा सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos