'तारक मेहता' छोड़ने के बाद आखिर क्या कर रही पुरानी अंजली भाभी, दोबारा शो का हिस्सा बनने कर चुकी कोशिश

मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग डरे हुए हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण भी शुरू कर दिया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। इसी बीच सेलेब्स इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल ही में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा (taarak mehta ka ooltah chashmah) में अंजली भाभी (anjali bhabhi) का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता (neha mehta) एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर शो छोड़ने के बाद इन दिनों वे क्या कर रही है। आपको बता दें कि लॉकलाउन के बाद जब शो की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी तो अंजली सेट पर नहीं पहुंची थी और उनके शो छोड़ने की बात सामने आई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 7:50 AM IST / Updated: Jan 27 2021, 02:37 PM IST
110
'तारक मेहता' छोड़ने के बाद आखिर क्या कर रही पुरानी अंजली भाभी, दोबारा शो का हिस्सा बनने कर चुकी कोशिश

पिछले 12 सालों से धूम मचा रहा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले साल काफी बदलाव देखने को मिले। सबसे बड़ा बदलाव ये था कि इस शो में कई महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया। उन्हीं में से एक हैं नेहा मेहता, जिन्होंने लॉकडाउन के बाद शो में वापसी नहीं की। और उनकी जगह पर अंजलि भाभी का किरदार अब सुनैना फौजदार (sunayana fozdar) निभा रही हैं। 

210

हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि शो छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में आखिर क्या बदलाव आए हैं। इस शो को छोड़ने के बाद ही वह जान पाई कि वो जिंदगी में और क्या कर सकती हैं। और उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। वो अब बड़े पर्दे पर आने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। उन्होंने एक गुजराती फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। 

310

उन्होंने बताया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद उन्हें दो और शोज को करने का ऑफर मिला था। लेकिन दोनों ही ऑफर उन्होंने इस वजह से ठुकरा दिए क्योंकि उनमें जो किरदार था उसे करने के लिए उनका दिल इजाजत नहीं दे रहा था। 

410

आपको बता दें कि नेहा ने शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि सेट पर उनसे कहा गया था कि काम करना है तो करो वरना छोड़ दो। मेकर्स ने नेहा से यह भी कहा कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनके पास नेहा का रिप्लेसमेंट तैयार है। ऐसे में नेहा ने शो छोड़ने का ही मन बना लिया।

510

नेहा मेहता ने इशारों में ये बात भी कही थी कि सेट पर गुटबाजी जैसा माहौल बन गया था। नेहा के मुताबिक, जब बात यहां तक पहुंच गई तो मुझे लगा कि बस अब यहीं रुक जाना चाहिए।

610

नेहा ने कहा था- तारक मेहता से पहले भी मैंने इस फील्ड में बहुत काम किया है। तारक मेहता की वजह से मैं सेलेब नहीं बनी हूं। मैं एक सेलेब हूं, इसलिए तारक मेहता कर रही थी।

710

नेहा ने शो छोड़ने के बाद इसे दोबारा ज्वाइन करने की भई इच्छा जताई थी। इस बारे में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था- अब सबकुछ हो गया है, रिप्लेसमेंट कर दिया गया है। जो आर्टिस्ट लाया गया है वह अच्छा काम करता है। एक बार कास्ट करने के बाद किसी को हटाना संभव नहीं है।

810

बता दें कि गुजरात की रहने वाली नेहा ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर्स और ड्रामा में डिप्लोमा किया है। उनके पिता फेमस लेखक हैं और उन्हीं की वजह से उन्होंने एक्टिंग करने का काम शुरू किया है।

910

नेहा अच्छी डांसर हैं और भारतनाट्यम में माहिर हैं। वे काफी पहले से थिएटर से जुड़ी रहीं और इसके साथ ही क्लासिकल डांसर भी हैं। कई साल गुजराती थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीवी शो डॉलर बहू में काम किया था। उसके बाद उन्होंने 'भाभी' में काम किया था। इसके बाद उन्होंने सौ दादा सासु ना, रात होने को है और देस में निकला होगा चांद जैसे सीरियल में काम किया।

1010

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 42 साल नेहा अब तक सिंगल हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है। लेकिन अपने होने वाले पति को लेकर वो आशा करती हैं कि उन्हें ऐसा पति मिले जिसे हर रिश्ते की कद्र हो और उन्हें वो गंभीरता से लेता हो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos