पिछले 12 सालों से धूम मचा रहा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले साल काफी बदलाव देखने को मिले। सबसे बड़ा बदलाव ये था कि इस शो में कई महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया। उन्हीं में से एक हैं नेहा मेहता, जिन्होंने लॉकडाउन के बाद शो में वापसी नहीं की। और उनकी जगह पर अंजलि भाभी का किरदार अब सुनैना फौजदार (sunayana fozdar) निभा रही हैं।